Blog

चिकन पार्टी के नशे में विवाद कर किया हत्या,सिगरेट मांगने पर हुआ था विवाद…. हत्या का सहआरोपी गिरफ्तार

राजनांदगाँव / प्रार्थी दिनेश साहू पिता स्व0 चतुर राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन क्रबिस्तान के पिछे वार्ड नं0-07 रामनगर ओपी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगंाव रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.04.2024 के रात्रि करीबन 21ः00 शकरपुर मदरसा मैंदान के पास ईश्वर साहू के घर सामने गली में विवाद को लेकर छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के द्वारा लडाई झगडा कर मारपीट करनेे से हाथ मुक्का डण्डा और किसी धारदार वस्तु से वार करने से महेश उर्फ छोटू साहू को सिर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजिंबद्व कर विवेचना में लिया गया उक्त मामला की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया, बाद SP मोहित गर्ग, ASP राहुल देव शर्मा, के दिशा निर्देश एवं CSP पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के पतासाजी की जा रही थी जो मुखबिर की सुचना पर तत्काल शंकरपुर पहूचकर घेराबंदी कर मामले की सहआरोपी, शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन शकंरपुर उडिया मौळल्ला हॉल अटल अवास पेण्ड्री, को शकंरपुर में पकडा गया, घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ पर घटना दिनांक को चिकन पार्टी करते हुये शराब के नशे में आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश से सिगरेट मागने पर मृतक छोटू महेश और उसका दोस्त का छोटू राधे से विवाद होने से छोटू राधे, बादी सोनी, व अन्य साथ मिलकर हाथ मुक्का डण्डा व धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर अलग-अलग भाग जाना बताया, अपराध स्वीकार करते हुये घटना मंे प्रयुक्त डण्डा को बरामद कराया। आरोपी बादी उर्फ शैलेन्द्र सोनी के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया । घटना में शामील अन्य आरोपीयो का पता तलाश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1616 सिन्धु सिन्हा, आर0 1987 मनोज जैन, आर0 902 अविरल भगत, आर0 1110 अशलम मिर्जा साईबर सैल से प्र0आर बसंत राव, आर योगेश राठौर, का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *