चुनाव के दौरान पर्चा कांड में शामिल 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे….BJP नेता की छवि धूमिल करने षड्यंत्र रचने वाले निकले कांग्रेसी कार्यकर्ता

खासखबर जशपुर / पिछले दिनों विधानसभा चुनाव के दौरान BJP के एक दिग्गज नेता के खिलाफ कई ग्रामों में पर्चा फेंकने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा घटना में शामिल 4 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जिनके विरुद्ध भादवि की धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है।
जशपुर थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्यासी सहित भाजपा नेता की छवि धूमिल करने असामाजिक तत्वों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में एक पेज का पर्चा फेंका गया था। उक्त पर्चा कांड का शिकायत पुलिस में भाजपा नेताओं ने दर्ज कराया जिसके बाद संदेहियों सहित अन्य लोगों से पूछताछ जारी किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नाम प्रथम दृष्टया सामने आया,जिस पर गहराई से जांच पड़ताल उपरांत सिंहासन मिंज,बृजमोहन पांडे,गोपाल सिंह और रामचरण साहू के द्वारा घटना को घटित किया जाना सामने आया। पुलिस चारों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।