Blog
चोरी से लिख रहे थे सट्टा पट्टी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किय था।इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा एवं चांटीडीह में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं। उक्त सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रामायण चौक चांटीडीह में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं बंधवापारा में हरिश वंशकार को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा । जिनसे पूछताछ करने पर सट्टा खिलाना स्वीकार किया गया।पकड़े गए आरोपियों ने यह भी बताया कि देवेन्द्र सोनी के कहने पर मजदूरी में सट्टा लिखा जाता है। जिनकी तलाशी पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 2500रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध हुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।