छज्जे में फांसी के फंदे पर झूलती मिली लाश…सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी जांच में,
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना इलाके के कुदुदंड क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वार्ड नंबर 16 के एक घर के भीतर छज्जे के रॉड में फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली, फांसी लगाने वाले व्यक्ति की पहचान कुदूदंड निवासी लक्ष्मीनारायण के रूप में हुई है, जिसने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण ने आज सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि लक्ष्मी नारायण की पत्नी राजकुमारी मितानिन है जो अपने बेटे को स्कूल छोड़ने गई थी, जिसके बाद वह कपड़ा धोकर सुखाने गई, तो देखा कि उसके पति की लाश छज्जे पर निकाले गए रॉड में फांसी के फंदे पर लटकी है। जिसपर उसने इस बात की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी, देखते ही देखते आत्महत्या की खबर मोहल्ले में फैल गई, और आस पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी,जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई हैं। बहरहाल मृतक लक्ष्मी नारायण ने आत्महत्या क्यो की इसका खुलासा नही हो पाया है।