छ ग कब्बड्डी प्रीमियर लीग (महिला वर्ग) चैम्पियन ट्राफी का समापन आज, कबड्डी मैच देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे नगर वासी
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
खासखबर बिलासपुर / रतनपुर हाई स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग मैच देखने के लिए भारी संख्या में नगर वासी पहुंच रहे हैं और मैच का आनंद ले रहे हैं यह आयोजन 16 फरवरी से प्रारंभ किया गया था, तीन दिवसीय इस कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज 18 फरवरी को शाम 6:00 बजे कलेक्टर बिलासपुर की आतिथ्य में होगा
आज सुबह 8 बजे से मैच प्रारंभ हो चुका है जिसका समापन आज शाम को 6 बजे
मुख्य अतिथि अवनीश शरण कलेक्टर बिलासपुर एवं
अध्यक्षता आशीष सिंह ठाकुर अध्यक्ष महामाया मंदिर ट्रस्ट एवं
विशिष्ट अतिथिअर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जीडी गर्ग सहायक संचालक क्रीडा बिलासपुर, सुनील संथालिया पूर्व मैनेजिंग ट्रस्टी महामाया मंदिर ट्रस्ट, ललित अग्रवाल समाजसेवी, किशोर महावर, चुन्नीलाल सोनी, बबलू कश्यप, रविंद्र दुबे, जीवन मिश्रा, प्रदीप यादव
इन सभी अतिथियों के मौजूदगी में समापन कार्यक्रम संपन्न होगा
और जो भी विजेता टीम होगी, उस प्रथम टीम को 51000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी दी जाएगी वही उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 31000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी दिया जाएगा। साथ ही तृतीय पुरस्कार के रूप में 21000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 15000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी के साथ साथ अनेको इनाम इस टूर्नामेंट में दिए जाएंगे जिसमें मेन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार 7000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी, मेन ऑफ मैच पुरस्कार 5000 रूपए नकद एवं ट्रॉफी तथा प्रत्येक मैच में 500 नक़द एवं लेफ्ट कॉर्नर3000रूपए नकद, राइट कार्नर 3000रूपए नकद ,लेफ्ट कव्हर 3000, राइट कव्हर 3000 को पुरस्कृत दिया जायेगा