Blog
जमीन बंटवारे एवं पैसे की लेनदेन की विवाद पर भाई ने भाई पर किया प्राणघातक हमला….बड़े भाई पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खासखबर बिलासपुर / दिनांक 10.04.2024 को प्रार्थी डां यशवत कुमार डहरिया पिता बिसाहूराम डहरिया ग्राम कोसमडीह ने पुलिस को सूचना दिया कि इसके चाचा गणेश राम डहरिया ने इसके पिता बिसाहू राम डहरिया को जमीनी बंटवारे व पैसे की लेनदेन की पूर्व रंजीश पर लोहे के पाईप से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया है मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की सूचना प्रार्थी द्वारा दिये जाने पर मस्तूरी पुलिस तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर जाकर मौके पर ईलाज करा रहे पीड़ित के पास अस्पताल जाकर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना दौरान आरोपी को को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया हैा