Blog

जमीन विवाद को लेकर भाईयों के बीच हिंसक संघर्ष…एक की मौत

एक की मौत,गर्भवती महिला समेत चार घायल

बिलासपुर। जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। इस संघर्ष में दोनो पक्ष की ओर से लाठी, रॉड, सब्बल और धारदार हथियार से एक दूसरे पर जमकर हमला किया गया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। गर्भवती महिला समेत दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मामले में पुलिस हत्या के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हरदीकला टोना निवासी गीताराम साहू का अपने चचेरे भाई सुनील, रवि और सागर से जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार बैठकें भी हो चुकी थीं। लेकिन कोई सुलह नहीं हो रही थी। बुधवार की रात करीब 10 बजे जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में फिर से विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद उनके बीच झड़प शुरू हो गई। ग्राम खैरा निवासी सुनील साहू पिता स्व. घनश्याम साहू (40), हरदीकला निवासी सागर साहू पिता रामजी साहू(21) व नाबालिग लड़का ने अपने चचेरे भाइयों पर लाठी व सब्बल लेकर घर में घुस गए और पावती साहू के साथ विवाद करने लगे। आवाज को सुनकर गीताराम साहू व वेदराम साहू भी निकले। फिर दोनों पक्षों के बीच लाठी, रॉड, डंडे और सब्बल से जमकर मारपीट हो गई। गीताराम साहू पिता विश्राम साहू, उसके छोटे भाई विश्राम साहू, रविना साहू समेत अन्य लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान गीता राम साहू की मौत हो गई है। वेदराम साहू की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात कुछ लोग खून से लथपथ होकर सिरगिट्टी थाने पहुंचे और मारपीट की जानकारी दी।इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा । इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया। गुरुवार की सुबह हमले में घायल गीताराम की मौत की खबर आई। जिसके बाद पुलिस सिम्स पहुंच गई। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया। इधर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

*गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात*

सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि गांव में माहौल बहुत ज्यादा खराब है और इसी कारण पुलिस बल तैनात किया गया है।ताकि कोई विवाद फिर से मत हो।पुलिस का कहना है कि चूंकि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है इसलिए आपस मै झगड़ा हुए है।फिलहाल इसकी जांच करने के बाद ही और खुलासा हों सकेगा।

*गांव में दहशत फैला*

जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में पूरे गांव का मा खराब हो गया है। दोनों पक्ष के लोगो को समझाइश दी गई है। गांव वाले एकदम दहशत में है।बुधवार रात से लेकर गुरुवार की रात तक सिर्फ खूनी होली की बात हुई है।जिसमे लोग एक दूसरे पर और जमीन पर बेवजह मौत होने का आरोप लगा रहे है।

*थाना प्रभारी बोले,जांच में पता चलेगा आरोपियों का*

सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह का कहना है कि फिलहाल तो तीन लोगो को पकड़ा गया है और जांच के बाद अन्य लोगो का भी पता चलेगा। इस मामले में जों भी शामिल होगा उसे बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा।

*रात भर होता रहा हंगामा*

गांव वाले बता रहे है कि   गांव में  रात भर हंगामा होता रहा ।एक दूसरे को गाली गलौच देते रहे  जिसके कारण सोने वाला व्यक्ति भी जाग गया और रात भर गरम माहौल को देखता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *