जिला बदर होने के बाद भी नहीं आया आदत में सुधार….अवैध रूप से शराब के साथ कांकेर का जिला बदर का आरोपी आशीष कुमार गिरफ्तार….
बीते दिनों में किराएदारों की चेकिंग के दौरान आरोपी को थाना तलब कर समझाइस दिया गया था और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई थी…
रायपुर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध रूप शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
दिनांक 06.06.2024 को थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्वीपर मोहल्ला में आरोपी आशीष कुमार पिता अशोक सारथी उम्र 26 साल निवासी कांकेर श्रीराम नगर थाना जिला कांकेर हॉल पता मीरा रात्रे का मकान स्वीपर मोहल्ला थाना मौदहापारा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 40 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 7200/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 175/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।आरोपी जिला कांकेर से जिला बदर किया गया है l