Blog
जुआ-सट्टा के विरुद्ध मुंगेली पुलिस की कार्यवाही…जुआ-सट्टा खेल रहे 18 आरोपियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
मुंगेली / जिले में जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ-सट्टा खेलने वाले 18 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना चिल्फी द्वारा ग्राम साल्हेघोरी में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी परमेश्वर धोबी एवं अन्य 05 आरोपियों से राशि 2240/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना चिल्फी द्वारा ग्राम लालपुर तालाब के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी असेन प्रसाद एवं 05 अन्य आरोपियों के कब्जे से राशि 980/- रूपये एवं जुआ खेल रहे आरोपी शैल कुमार कुर्रे एवं अन्य 05 आरोपियों के कब्जे से राशि 780/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।