ट्रैफिक व्यवस्था पर भारी पड़ रही सेकंड हैंड बाइक शोरूम वालों की मनमानी….

सड़कें बनी शो-रूम की पार्किंग, यातायात बाधित, पुलिस कार्रवाई की तैयारी में
बिलासपुर । शहर में ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं सेकंड हैंड बाइक शोरूम। इन शोरूम्स के संचालक बिना किसी अनुमति के दर्जनों बाइकों को मुख्य सड़कों के किनारे खड़ा कर देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है। अब यातायात पुलिस ने इस अराजकता के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का मन बनाया है।

बता दे शहर के व्यस्त इलाकों में शोरूम संचालकों द्वारा सड़क को ही पार्किंग ज़ोन में तब्दील कर दिया गया है। आम लोग दिनभर ट्रैफिक में फंसे रहते हैं, पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अव्यवस्था के चलते दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

देखा जाए तो शहर में ऐसे कई कई सेकेंड हैंड बाइक शो रूम
के मालिक अपने आपको सड़को के भी मालिक समझते है। तभी तो कई जगहों पर बिंदास होकर गाड़ियों को रखते है।जिसे देखकर पुलिस, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस अनदेखा करते है।यहीं कारण है कि
बाइक मालिक अपना कारोबार कही और नहीं बल्कि सड़क पर करते है।
*ईदगाह चौक, मध्य नगरीय और व्यापार विहार मे लगता है मेला*
सेकेंड हैंड बाइक शो रूम वाले सड़को को ही अपना शो।रूम मानते है।जिसके कारण सड़को पर बाइक खड़ा करके बेचने का कारोबार करते है।सड़को पर एक नहीं बल्कि सैकड़ों बाइक खड़ी रहती है।जिसके कारण ट्रैफिक अव्यवस्था होता है।
जिनको न ट्रैफिक की चिंता है और न ही आमजनता की।इसलिए अपनी मनमानी करते हैं।
वर्जन
बाइक विक्रेताओं द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करना न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह आमजन के अधिकारों का भी हनन है। कई दुकानदार समय पर नामांतरण नहीं करते,जिससे ट्रैफिक उल्लंघन के बाद चालान पुराने मालिकों को भुगतना पड़ता है। वाहनों को अंदर रखने के निर्देश दिए गए अगर ये ऐसा नहीं करते है तो ऐसे व्यवसाय करने वाले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
राम गोपाल करियारे
एएसपी यातायात