Blog
डिप्टी CM ने बस्तर IG के पिताजी के दु:खद निधन शोक व्यक्त किया….अचानक पहुंच गए सरवनमपट्टी गाँव…की श्रद्धांजलि अर्पित…
रायपुर /जगदलपुर/ कोयंबटूर / प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर आईजी पी सुंदरराज के पिताजी के दु:खद निधन पर रविवार को उनके सरवनमपट्टी गांव (कोयंबुत्तूर) निवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिजनों से आत्मीय भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की…इस अवसर पर गृह मंत्री ने परिजनों से मुलाक़ात भी की….