Blog

तालापारा में प्रधानमंत्री के 725 आवासों के निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग….महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर की नारेबाजी…पार्षद रामा लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

तालापारा मिनीमाता नगर की महिलाओं ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

बिलासपुर । प्रधानमंत्री आवास के लंबित निर्माण कार्य को शुरू कराने की मांग को लेकर तालापारा की महिलाओं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।

बता दे नगर पालिक निगम ने प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत तालापारा मिनीमाता बस्ती में 725 आवास के निर्माण करने के लिए योजना तैयार किया है। इस योजना के तहत आवासों के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। नाराज महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए आवास की मांग की,महिलाओं ने आरोपी लगाया की वार्ड नंबर के 25 क्रांति कुमार भारतीय नगर के 174 परिवारों के आवासों को मार्च 2022 में मकानो को तोडकर, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मधुबन में बने आवासों में अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया था। जो अब तक वही पर रहने को मजबूर है।

आक्रोशित महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया

मकान नहीं बनने से नाराज महिलाओं ने रैली निकाली और हाथों में तख्ती लिए नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,महिलाओं ने एकस्वर में कहा कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में फिर से आंदोलन किया जायेगा

2 साल से शुरू नहीं हुआ है आवास का काम

प्रधानमंत्री आवास मिनीमाता बस्ती में 725 आवासों के निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं किया गया है, जिसके कारण मधुबन में निवास करने वाले वार्ड क्र. 25 क्रांति कुमार भारतीय नगर के 174 परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक नगर निगम के उच्च अधिकारियो ने मकान तोड़ने के पहले आश्वासन दिया था कि आवास 6 महीने से साल भर के भीतर बना के आप सभी को शिफ्ट कर दिया जायेगा।लेकिन अभी तक किसी को भी आवास बना के नहीं दिया गया है। इसलिये बजबूर होकर आज रैली निकाले और कलेक्टर को अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।

नगर निगम ने वादा किया था कि मकान तोड़कर नया बनाया जायेगा और फिर से लोगों को शिफ्ट किया जायेगा। लेकिन अभी तक पूरी तरह से काम शुरू नहीं हुआ है जिसके कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

रामा बघेल
पार्षद तालापारा

कुछ लोग प्रधान मंत्री आवास की मांग को लेकर आए हुए थे। जिनकी मांग थी कि मकान का काम जल्द शुरू कराया जाए और शिफ्ट किया जाए।

प्रवेश पैकरा
सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *