Blog
तीन-चार साल से लिव इन में थे प्रेमी प्रेमिका…..खाना खाने के बाद हुआ आपसी विवाद…..फिर कर दिया मर्डर….आरोपी हिरासत में….
बिलासपुर/
सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मंगला यादव मोहल्ला में मृतिका
निधि केंवट उर्फ बिट्टू पिता सुखी राम उम्र 23 साल केवट पारा पचरी घाट की निवासी हाल यादव मोहल्ला मंगला शत्रुघन पटेल उर्फ बप्पी पिता रामलाल पटेल उम्र 26 साल यादव मोहल्ला मंगला के साथ विगत तीन-चार साल से लिव इन में रह रही थी।
जिसका कल रात्रि खाना निकालने की बात को लेकर आपसी वाद विवाद होने पर आरोपी द्वारा धक्का मारते हुए मृतिका के सिर को दरवाजे में पटकने से चोट लगने पर मृत्यु हो गई है।
आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है….आपको बता दे की ह्त्या की खबर पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए थे…जिसकी वजह से भीड़ लगी हुई थी…