तीन दिवसीय दंडवत यात्रा प्रारंभ : मस्तूरी हनुमान मंदिर से बिलासपुर कलेक्ट्रेट एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक

गौसेवक विपुल शर्मा 5 सूत्रीय मांगो को लेकर को मस्तूरी से बिलासपुर तक करेंगे दण्डवत पद यात्रा
जिला पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक राम ओतलवार के खिलाफ ढेरो शिकायत बावजूद इसके कार्यवाही नहीं
बिलासपुर : गोपाल कामधेनु गौ सेवा धाम समिति के गौसेवक विपुल शर्मा व ओमेश बीसेंन के नेतृत्व में दंडवत प्रणाम पद यात्रा का प्रारंभ आज मस्तुरी के हनुमान मंदिर से किया गया है, इस पदयात्रा में कई गौ सेवक दंडवत प्रणाम करते हुए तीन दिनों तक यात्रा करेंगे| गौसेवक विपुल शर्मा की 11 सूत्रीय मांग जिसमे गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने, गौ तस्करी बंद करवाने, गौवंश बाजार बंद कराने, बिलासपुर गौ सेवा धाम को सेवा हेतु भूमि प्रदान हो लापरवाह डॉकटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए 24 घण्टे वेटनरी हॉस्पिटल खुले है जिसे पूरा करने के उद्देश्य से यह यात्रा की जा रही है|
गौसेवक विपुल शर्मा ने बताया कि दंडवत प्रणाम पद यात्रा आज मस्तुरी के हनुमान मंदिर से आरम्भ किया गया है, इस पदयात्रा में कई गौ सेवक दंडवत प्रणाम करते हुए तीन दिनों तक यात्रा करेंगे जिसके बाद बिलासपुर कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्रीय मांगो पर ज्ञापन सौपा जाएगा|
प्रमुख 11 सूत्रीय मांगे
1- गौ माता को राज्यमाता बनाया जाये और राष्ट्र माता का प्रस्ताव विधानसभा मे पास करके केंद्र सरकार को भेजा जाये ।
2 कुटी घाट,रतनपुर,तख़तपुर मवेशी बाज़ार बंद किया जाए
3 बिलासपुर गौ सेवा धाम जो आज 23 वर्षों से सेवा कर रही है उन्हें सेवा हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए
4 लापरवाह डॉकटर राम ओतलवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और 24 घण्टे जिला पशु चिकित्सालय खुले! जिससे सभी जीव जंतुओं को उपचार मिल सके!
5- छत्तीसगढ़ मे कृत्रिम गर्भाधान केंद्र बंद किया जाये ।
6- छत्तीसगढ़ के सभी गौवंश बाजार (पशु बाजार) को पूर्ण रूप से बंद किया जाये ।
7- जो गौ पालक कृषि मे गौधन का उपयोग करे केवल उसी को सब्सिडी व अन्य लाभ दिया जाये ।
8- जर्सी, एच एफ, विदेशी नस्ल को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाये ।
9- जितने नामी गौ तस्कर है उनपर राजद्रोह लगाकर फांसी दिया जाये , और उनके बैक अकाउंट की जाँच की जाए ।
10- गौ मंत्रालय का गठन किया जाए । गौ सेवा आयोग से मंडी बोर्ड को हटाकर राज्य सरकार के अधीनस्थ रक्षा जाए ।
11- समस्त जिले मे वेटनरी विभाग के द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था और अन्य प्राणियों की भर्ती की व्यवस्था की जाये , राज्य स्तरिय पशु (प्राणी) चिकत्सालय 24घंटे किया जाये ।
जबतक 11 सूत्रीय मांगे पुरी नही होती गौ सेवक पूरे प्रदेश के अलग अलग जिलों मे जन जागरण दंडवत यात्रा करेंगे तीन दिवसीय दंडवत यात्रा मे उपस्थित गौ सेवक ओमेश बिसेन जी विपुल शर्मा , गौ रक्षा प्रमुख बाबा शर्मा,गोपाल कृष्ण रामानुज दास शत्रुघन यादव, मंजीत सिंह,शुभम् शुक्ला, बाबू भाई,शिवांश पांडेय,विकास यादव,सौमित्र,दिव्यांश,आशीष त्रिपाठी अभिषेक,शुभम् साहू,विष्णु दुबे प्रकाश पुरोहित विष्णु पुरोहित बंटी गुप्ता संजय गोदानि,रवि पटेल,विशु साहू,आदर्श शर्मा,अनमोल खत्री गौतम मोटवानी,मुकेश कश्यप,सौरभ शुक्ला सौमित्र शुक्ला प्रभात अवस्थी प्रकाश अवस्थी अस्कुमर मनहर नीलकमल मिश्रा सियाराम यादव सुभोद लहरे प्रज्वल तिवारी प्रीतेश अवस्थी उपेंद्र मिश्रा संजीव त्रिपाठी संजू सोनी अकांछा कौशिक सिद्धांत शर्मा प्रहलाद कौशिक भूपेन्द्र कौशिक प्रमोद अवस्थी मनीष निर्णेजक सहनो निर्णेजक राघवेंद्र सिंह चंदेल गौरव सिंह चंदेल नन्हे सिह चंदेल सुमित सिंह निखिल पांडे हेमू गुप्ता प्रकाश तिवारी भोलू श्रीवास आचार्य सचिन,राजवीर टाह नीरज पटेल आशीष यादव टीम, व अन्य सभी गौभक्तो शामिल हुए|