तेज रफ्तार बाइक की चपेट ने ली 9 वर्षीय मासूम की जान
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,
बाइक चालक पर मामला दर्ज
बिलासपुर। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 9 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।पुलिस ने मामले में बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,कोटा के ग्राम कुसुमखेड़ा में एक तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक बाइक चला रहे युवक ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बता दे साक्षी ग्राम लुफा में अपने पिता शिवमहराज के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले उसकी मां रामकली उसे नाना के घर कुसुमखेड़ा छोड़ गई थी। सुबह करीब 10:30 बजे साक्षी अपने सहेलियों के साथ घर के बाहर खेल रही थी, तभी दुर्गेश खैरवार अपनी बाइक (क्र. CG 10 BM 2069) को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वहां से गुजरा और साक्षी को टक्कर मार दी। घटना के वक्त बच्ची के मामा मुकेश कुमार पाव करीब 100 मीटर दूर अन्य ग्रामीणों के साथ होली के फाग गीत गा रहे थे। हादसे के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीण उसे गंभीर हालत में बिलासपुर के यूनिटी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गमगीन परिजन शव को लेकर गांव लौटे और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। चौकी बेलगहना पुलिस ने बाइक चालक दुर्गेश खैरवार के खिलाफ धारा 106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।