Blog
तोरवा TI हुई सस्पेंड….SP ने की कार्रवाई….कार्य मे लापरवाही बरतने पर मिली सजा….
खासखबर बिलासपुर / सूत्र बता रहे है की जिले के एसपी रजनेश सिंह ने आखिरकार तोरवा टीआई को सस्पेंड कर दिया है….इस कार्रवाई के बाद जिले में थाना प्रभारियों के बीच हड़कंप मच गया है….हालांकि कुछ लोग इसे चेतावनी भी बता रहे है मतलब बाकी टीआई लोग सावधान रहे और सतर्क रहे अन्यथा इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है …. दरसल जिले के एसपी रजनेश सिंह को सुचना मिली की तोरवा थाना प्रभारी अपने कार्य में लापरवाही बरत रही है.…जिसकी शिकायत एसपी के पास हुई जिसे गंभीरता से लेते हुए एसपी ने फास्ट एक्शन लिया….और तोरवा टीआई अंजना केरकेट्टा को कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया…वैसे सूत्र बता रहे है की टीआई अंजना केरकेटा ने एक गंभीर मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी…जिससे नाराज एसपी ने कार्रवाई की