दया करें !! सड़क पर गोवंश रोज़ मर रहा है,इसके लिए भी क़ानून बनाया जाये या गोठानों को व्यवस्थित करे सरकार- शैलेश पांडेय

बीजेपी गोवंश पर राजनीति करती है लेकिन पालन पोषण के लिये ठोस काम नहीं करती है
बीजेपी ने पंद्रह साल में जो नही किया वो गोवंश की रक्षा के लिए कांग्रेस ने किया – शैलेश
BILASPUR/ आये दिन कहीं न कहीं दर्जनों गोवंश की मौत हो रही है,सड़क पर पूरे प्रदेश में गोवंश बरसात और गंदगी के कारण बैठी रहती है क्योंकि उनके पालक उनको खुला छोड़ देते है इसमें से अधिकतर गायें शायद दूध नहीं देती है इसलिए भी गो पालक उन पर ध्यान नहीं देते है।रोज़ दुर्घटनाएँ हो रही है और गोवंश की मौत हो रही है साथ ही साथ मनुष्य भी मृत हो रहे है और दुर्घटनाओं का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है।सरकार को इस पर भी कोई क़ानून लाना चाहिए और इस दिशा में कड़ा कदम उठाना चाहिए।
कांग्रेस की सरकार ने पहल करते हुए प्रदेश में हज़ारों गोठान बनाए और हज़ारों एकड़ ज़मीन सुरक्षित किया लेकिन गोवंश पर राजनीति करने वाली बीजेपी की सरकार ने कभी भी इस दिशा में ठोस पहल नहीं किया।आज प्रदेश के गोठान ख़राब हो रहे है क्योंकि वो कांग्रेस में बनाये थे इसलिए बीजेपी उसको ख़राब परियोजना मानती है क्योंकि उसने उसका विरोध किया था लेकिन कांग्रेस ने ठोस काम तो किया गोवंश के लिए,अब बीजेपी सरकार को चाहिए कि गोवंश को बचाने के लिए गोठानों को और व्यवस्थित करे और गोवंश की रक्षा करने के लिए आगे बढ़े न कि उसका विरोध करे।प्रदेश में पंद्रह साल से ज्यादा राज करने वाली बीजेपी ने कभी भी गोवंश की रक्षा के लिए रचनात्मक कार्य नहीं किया सिर्फ़ राजनीति करी,इसके कारण आज ये स्तिथि बनी है पाँच साल में कांग्रेस की सरकार ने कम से कम हज़ारों की संख्या में शेल्टर तो बनाये।
जब तक सरकारी शेल्टर नहीं बनेंगे गोवंश इसी तरह दुर्घटनाओं का शिकार होता रहेगा और जनहानि भी होती रहेगी।इसको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा तभी इस विषय में सफलता मिलेगी।