देर रात तक शराब पीकर घुमने वालों पर तारबाहर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई….बीच सड़क पर शराब पीने वालों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई…
खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिटी कोतवाली) पूजा कुमार (भा.पु.से.) एवं (सिविल लाईन) उमेश गुप्ता (भा.पु.से.) के नेतृत्व में तारबाहर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ दिनांक 31.03.24 – 01.04.24 की रात्रि में श्रीकांत वर्मा मार्ग तिराहा में birthday मनाते और शराब शराब सेवन करते तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले एवं रात 12.00 बजे के बाद एमिगोस बार खुला रहना पाये जाने पर एमिगोस बार में रेड कार्यवाही कर उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की…मौके से तीन कार एवं एक मोटर सायकल जप्त कर आबकारी अधिकारी छवि लाल पटेल एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों के उपस्थिति में एमिगोस बार को सील बंद की कार्यवाही कराकर उपरोक्त आरोपियों को न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।
इसमें धारा 185 एमव्ही एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज किये गए है जिसमे आनंद पिता सहन शील उम्र 30 वर्ष निवासी नेहरू नगर सिविल लाईन बिलासपुर। कार आई-10 क्रमांक- सीजी 10 / जेड 1149 – दीपक टण्डन पिता शिव टण्डन उम्र 21 वर्ष निवासी धुमा सिलपहरी सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ.ग. । पंच कार क्रमांक – सीजी31 / बी 1671.अभिषेक यादव पिता जगदीश यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड के पास ईमलीपारा सिविल लाईन बिलासपुर । मोटर सायकल बुलेट क्रमांक सीजी 10 / एएफ 09141 . केशव चंद्राकर पिता मिथलेश शंकर चंद्राकर उम्र 21 वर्ष निवासी राजस्व कालोनी सी – 17 अशोक नगर सरकण्डा बिलासपुर। कार नेक्सान क्रमांक सीजी 04 / एमजेड 2088
और इसी तरह धारा 36 – च, आबकारी एक्ट के 5 प्रकरण में – अभिजीत सिंह बैस पिता विक्रम सिंह बैस निवासी डी. – 12 डीआरडीओ कालोनी बोधघाट छ.ग. चीनू मित्तल पिता सुनील मित्तल निवासी टंगनपारा स्कूल रोड अंबिकापुर छ.ग. – अभिषेक शर्मा पिता संतोष शर्मा निवासी सुसिलम सराय ईमलीपारा सिविल लाईन बिलासपुर. आयुष उपाध्याय पिता शिव कुमार निवासी त्रिकोण चौक कहारपुर अंबिकापुर और एन. सुधाकर पिता एन.एस. व्ही. प्रसाद निवासी रेल्वे स्टेशन पेण्ड्रारोड जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही शामिल है….