Blog

दो अलग-अलग चोरी के प्रकरणों में 7 आरोपी गिरफ्तार, 3 की पतासाजी जारी…..चोरी में प्रयुक्त तलवार,डण्डा, टांगी सहित अन्य औजार बरामद….पूर्व में भी कई चोरियों की घटना को दे चुके है अंजाम

कोरिया पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए सभी आरोपी, इसके साथ ही SECL प्रबंधन को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हेतु लिखा गया पत्र

खासखबर बिलासपुर / प्रार्थी जितेन्द्र यादव, सुरक्षा प्रहरी एस.ई.सी.एल. चरचा कॉलरी द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 2024 को थाना चरचा में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि “दिनांक 02 एवं 03 अप्रैल 2024 के दरमियानी रात SECL गॉर्ड राजकुमार साहू ने मोबाईल से सूचना दिया कि ‘चरचा ईस्ट खदान जहां पर एस.ई.सी.एल. की सम्पत्ति रखा गया है वहां पर चोर सामान चोरी कर रहें है। जिसकी सूचना पाकर प्रार्थी ने गॉर्ड एवं अन्य सुरक्षागार्ड के साथ मौके पर जाकर चोरी को रोकने का प्रयास किया, किन्तु आरोपीगणों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करते हुए चालू लाईन के तार तथा लोहे के चैनल को धारदार हथियार से काटकर चोरी कर ले गए। आरोपीगण के पथराव से एस.ई.सी.एल. के सुरक्षाकर्मियों के सिर, पैर तथा सीने में चोंट भी आई है।

उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार को तत्काल अवगत कराया गया। जिस पर एसपी कोरिया के द्वारा तत्काल अभियुक्तगण की पताज़ाजी कर उन्हें गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया जाकर धरपकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुंठपुर के नेतृत्व में चोरी के आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।
आरोपियों की पटसाजी किया जाकर मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही किया गया है। जिसमे आरोपी सुनील कुमार, पुरषोत्तम उर्फ गोल्लर, मंगलराम उर्फ गोलू, सुदेश उर्फ सुमन तथा 3 अन्य आपचारी बालक कुल 7 लोगो की धरपकड़ कर पुछताछ की कार्यवाही की गई। आरोपियों
एवं आपचारी बालकों के इंटरोगेशन में उनके द्वारा उक्त घटना घटित करना कुबूल किया गया है। आरोपियों द्वारा चोरी किये गए सम्पत्ति ताम्बा केबल वायर एवं लोहे का चैनल तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा, लोहे का राड, लाहे का गडासा एवं टांगी को जप्त किया गया है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.02.2024 के रात्रि प्रार्थी सुजय जैन के किराना दुकान से चोरी की घटना को लेकर अपराध कमांक 55/2024 धारा 458, 380, 34 भादवि थाना चरचा में कायम किया गया था। जिसमे उपरोक्त आरोपियों में से 02 नाबालिक बालको द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त घटना को अंजाम देना भी कुबूल किया गया है। इसके अतिरिक्त इन आरोपियों का पूर्व में भी घटित कई अपराध घटित करने का अंदेशा है।

घटना में सम्मलित 7 आरोपियों को कोरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जिला जेल बैकुण्ठपुर एवं बालकों को सम्प्रेक्षण गृह अम्बिकापुर भेजा गया है। चोरी के अन्य तीन आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस प्रकरण के खलासे में थाना प्रभारी नि. अनिल किण्डो उनि. अब्दुल मुनाफ, बालेश्वर महानदी, सउनि. पोलिकॉर्प टोप्पो प्र.आर. सत्येन्द्र तिवारी, अरविन्द कौल, शंभू पोर्ते, बाल साय पोर्ते आरक्षक म.प्र.आर. गीता लकड़ा और थाना चर्चा के अन्य कर्मियों का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *