दो आदतन अभ्यासिक अपराधियों का जोड़ा गया गुण्डा सूची में नाम….अकबर खान और तैयब हुसैन का गुंडा सूची में आया नाम….गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का लगा गंभीर आरोप…
*आतंक के खिलाफ बिलासपुर पुलिस का प्रहार जारी*
*जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा पारित किया गया आदेश*
*बदमाशों के कृत्यों पर अंकुश लगाने हेतु बिलासपुर पुलिस की लगातार जारी है कार्यवाही*
बिलासपुर / जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न थानों से प्रेषित रिपोर्ट एवं पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आदतन बदमाशों की गुंडा सूची खोलने का आदेश जारी किया है। इसमें 2 अभ्यासिक अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा सूची खोलने का आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया है..जिसमे अकबर खान पिता गुलाब जान खान उम्र 50 साल निवासी देवनंदन नगर फेस 1 सरकंडा जिला बिलासपुर और तैयब हुसैन पिता अख़्तर हुसैन उम्र 40 साल निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
शामिल है..
.उक्त आदतन आरोपियों के विरूद्ध वर्ष 2002 से लगातर अपराधिक गतिविधियों जैसे एकराय होकर मारपीट,गुण्डागर्दी, गाली गलौज,जान से मारने की धमकी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना जुआ,आत्महत्या करने के लिये प्रेरित करना जैसे गंभीर मामले दर्ज है, जिन पर सतत निगरानी करने की आवश्यकता होने गुंडा फाइल खोलने की कार्यवाही उक्त गुंडों के विरुद्ध की गई।
बिलासपुर पुलिस की अपील
अवैध एवं अपराधिक गतिविधियों से दूर रहे , अन्यथा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी , असामाजिक तत्वों पर बिलासपुर पुलिस का यह प्रहार लगातार जारी रहेगा