Blog
द्विवर्षीय विभागीय बी एड प्रशिक्षण 2025-27 हेतु अंतरिम चयन सूची जारी
बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में द्विवर्षीय विभागीय बी एड प्रशिक्षण 2025-27 हेतु ई संवर्ग,टी संवर्ग एवं ई एल बी तथा टी एल बी संवर्ग के 75 शिक्षकों की अंतरिम चयन सूची जारी की गई है। जारी अंतरिम सूची महाविद्यालय के नोटिस-बोर्ड में भी चस्पा की गई है।
जारी सूची पर यदि किसी को दावा-आपत्ति करना है, तो वें दिनांक 11/06/2025 तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवश्यक मूल दस्तावेज़ लिखित आवेदन सहित प्रस्तुत कर सकते हैं।



