Blog

धार्मिक भावना स्थल को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी को भेजा सलाखो के पीछे….धार्मिक भवनाओं से जुड़े होने के कारण पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही

आरोपी को चन्द घंटो के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

आरोपी के खिलाफ़ पुर्व में भी अपराध दर्ज है

राजनांदगांव /
प्रार्थी प्रिंस प्रशान्त हाथीबेड स्टेशन पारा जिला राजनांदगांव आज थाना हाजिर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला कि पुराना ढाबा में तालाब के पास एक धार्मिक भावना स्थल सार्वजनिक रुप से निर्माण कराया गया था जिसमें लोग पूजा अर्चना करते है जिससे आरोपी तरुण साहु निवासी बागतराई के द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए आज दिनांक 02 से 03 तारीख के दरमियानी रात्रि में उसे तोड दिया है। की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 368/24 धारा 298 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त घटना धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने व घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया एवं SP मोहित गर्ग, ASP राहुल देव शर्मा, CSP पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में घटना आमजनो की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचने एवं घटना स्थल के आस पास के लोग आकोशित होने तथा लोक शांति भंग होने की पूर्ण संभावना होने से कार्यवाही करते हुए आरोपी तरुण साहु पिता उत्तम उम्र 23 साल निवासी बागतराई चौकी सुकुलदैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को तत्काल गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, asi बेरवंशी, मेश्राम,आर० राकेश , की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *