नगर निगम की चेतावनी के बाद भी लगे ठेले को किया जप्त

नगर निगम ने चलाया बेजा कब्जा हटाओ अभियान
आयुक्त के निर्देश पर फुटपाथ पर दुकान और ठेला लगाने वालो पर हुई कार्रवाई
बिलासपुर। संजय तरण पुष्कर के सामने फुटपाथ पर लगे ठेलों को रविवार को नगर निगम ने जप्त करने की कार्रवाई की।निगम का कहना है कि फुटपाथ और सड़क पर लगने वाले ठेला के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।जों ट्रैफिक जाम करने का काम करते है।
बता दे बीते दिनों सड़को पार ठेले और फुटपाथ पर ठेला दुकान और जमीन पर बैठकर व्यापार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम ने ने मोर्चा खोल दिया है।

यही कारण है कि पूरे शहर का ठेला और सड़क जाम करके व्यापार करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया है।जिसमे ठेला वालो का ठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालो का समान जप्त करने की कार्रवाई की गई है।
हालाकि नगर निगम के पास कई बार ठेले वाले जाकर निवेदन किए और बोले कि कहीं पर दुकान लगाने और ठेला लगने के लिए जगह दिया जाए।लेकिन आयुक्त में किसी की नहीं सुनी बल्कि टाइम देकर उनको एक मौका दिया।बाद में 19 मई से फिर से कार्रवाई शुरू हुई और ठेला जप्त करके निगम ने डंडा चलाया। इतना ही नहीं
नगर निगम ने सख्त निर्देश दिया कि सड़क पर कब्जा करके व्यापार करने वालो को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।इसलिए सावधान हो जाओ और सर्तक हो जाओ जिसने भी नियम तोड़ा और सड़क पर कब्जा करके कारोबार किया उनके खिलाफ निगम की सख्त कार्रवाई होगी।डरे सहमें लोगो ने किसी तरह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के पास पहुंचे और फरियाद लगाई जिसमे उन्होंने कहा कि सुनवाई होगी और ठेला भी लगेगा।यह सोचकर फिर से कुछ जगहों पर ठेला लगाया गया और फुटपाथ पर कब्जा करके अपना कारोबार शुरू किया गया।लेकिन रविवार को एक बार फिर से संजय तरण पुष्कर और मुंगेली नाका चौक के अलावा शहर के कुछ जगहों पर अभियान चलाकर ठेला को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।इस बीच हड़कंप मचा रहा।
कुछ लोग तो निगम की कार्रवाई को देख कर भागने लगे तो कुछ विरोध करने लगे।लेकिन निगम के कर्मचारियों ने किसी की नहीं सुनी बल्कि सीधे कार्रवाई की और समान को जप्त करने की कार्रवाई की।
*मुंगेली नाका चौक कें पास हुआ हंगामा*
नगर निगम ने जब ठेला और फुटपाथ पर लगे दुकानों पर जप्त करने की कार्रवाई की तो दुकानदारों ने विवाद किया और विरोध किया।लेकिन निगम ने ठेला को जप्त कर लिया इसी बीच व्यापारी और नियम कर्मियो के बीच थोड़ी से नोक झोंक हुई ।जिसके कारण माहौल बना रहा।विवाद होते देख लोगो की भीड़ लग गई रही।
*बोले व्यापारी,कही तो जगह दीजिए नहीं तो भूखे मर जाएंगे*
फुटपाथ और ठेला लगाने वालो ने कहा है कि कहीं तो जगह दिया जाए या फिर कोई टाइम निर्धारित कर दिया जाए ताकि ठेला लगाकर अपना जीवन यापन कर सके।चूंकि वर्षो से ठेला और फुटपाथ पर दुकान लगाकर रोजी रोटी चला रहे है। जिससे पूरी व्यवस्था जम चुकी है ऐसे में घर की हालत खराब हो जाएगी और भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।इसलिए नगर निगम या तो कोई समय तय करे या फिर सड़क किनारे दुकान लगाने की अनुमति दें।ताकि किसी को बेरोजगार न होना पड़े।
*दुकानदार बोले,ठेला के भरोसे ले चुके है कर्ज*
ऐसे कई दुकानदार है जिनका कहना है कि ठेला के भरोसे में कर्ज ले चुके है।चूंकि ठेला से कमाई हो जाता है और हर महीने बैंक में कर्ज लिया हुआ पैसा जमा करना पड़ता है।किसी कों रोज पैसा देकर कर्ज चुकाना पड़ता है।जाहिर सी बात है कि अब ठेला बंद रहेगा तो कर्ज कैसे देंगे और घर कैसे चलेगा।प्रशासन को इन सभी बातों पर भी ध्यान देना चाहिए।
*आखिर जाए तो जाए कहां ठेला वाले*
कार्रवाई के बाद ठेला वालो का कहना है कि आखिर जाए तो जाए कहां, क्योंकि ठेला लगाने नहीं रहे है। और
समान लेकर रखे हुए है वो बर्बाद हो जाएगा।इसलिए सड़क किनारे व्यवस्थित तरीके से ठेला लगाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि गरीबों का गुजर
बसर हो सके।
वर्जन
आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की का रही है फुटपाथ और ट्रैफिक जाम करने वाले वाले ठेले को जप्त किया गया है। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ने में सबसे बड़ा हाथ ठेका वालो का है जिनके कारण समस्या होती है।
प्रमिला शर्मा
अतिक्रमण शाखा प्रभारी
नगर निगम
वर्जन
आयुक्त का सख्त आदेश है कि शहर में ठेला और फुटपाथ पर दुकान दिखना नहीं चाहिए।जिन्होने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बिगाड़ रखा है।इसलिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
खजांची कुम्हार
उपायुक्त नगर निगम बिलासपुर