Blog

नर्मदेश्वर महादेव भगवान के प्रथम प्राण प्रतिष्ठा वर्षगाँठ पर दीपका में होगा भव्य महाकाल दरबार का आयोजन…

उज्जैन महाकाल के सुप्रसिद्ध भजन गायक नितिन बागवान देंगे शानदार प्रस्तुति

कोरबा / एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के आजाद चौक स्थित माता दीपेश्वरी मंदिर की भूगर्भ में नर्मदेश्वर महादेव भगवान स्थापित है जिनकी प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर भव्य महाकाल दरबार का आयोजन किया गया जिसमें भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजित किया गया है ।


उक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक नितिन बागवान उज्जैOन @nitinbagwan_official टीम के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी. यह कार्यक्रम 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को रात्रि 8.00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा । जिसका स्थानीय TV चैनल और यूट्यूब में लाइव प्रसारण किया जाएगा ।

मातृ सेवक वृंद दीपेश्वरी मंदिर समिति दीपका के द्वारा यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है । होने वाले भव्य महाकाल दरबार कार्यक्रम में 16 अगस्त को 7: 00 बजे महा आरती एवं महा अभिषेक 17 अगस्त शनिवार को किया जाएगा । तत् पश्चात 17 अगस्त को विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा

बता दें कि नितिन बागवान उज्जैन मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायक हैं जिनका प्रसिद्ध भजन “बेटा हूं महाकाल का” ” खम्मा रे खम्मा” बहुत ही हिट भजन है जिसमें महाकाल के भक्त बड़े श्रद्धा भक्ति भाव से झूम कर नाचते गाते हैं।

महाकाल दरबार उज्जैन से नितिन बागवान पहली बार कोयलांचल क्षेत्र गेवरा दीपका आ रहे है जिसकी तैयारी आयोजन समिति द्वारा बड़े धूमधाम से की जा रही है । सावन महोत्सव के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के दीपेश्वरी मंदिर समिती दीपका की युवा सदस्य जी जान से जुटे हुए है ।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से मंदिर के मुख्य पुजारी आकाश शर्मा, दिनेश जायसवाल, ऋषभ पांडे , शंकर राठौर,जय सोनी, हिमांशु देवांगन, लक्ष्मी देवांगन आकाश साहू है

मातृ सेवक वृंद दीपेश्वरि मंदिर समिति

दिनेश जायसवाल ,ऋषभ पांडे,सुभाष राठौर,शिव जायसवाल,भगवान सिंह,चंद्रकांत सोनी,दिलीप सिंह,जितेंद्र,लक्ष्मी सोनी,लव राठौर,लक्ष्मी देवांगन,विनोद राठौर,सतीश तिवारी, शंकर राठौर,अजीत सिंह,अखिलेश राठौर, विदया राठौर, कृष्णा जायसवाल,विजेंद्र यादव ,वीरेंद्र चंद्रा,राजू पटेल,हिमांशु देवांगन ,जय सोनी,आकाश साहू,आयुष ठाकुर,कृष्णा ठाकुर,आशुतोष साहू, अंकू साहू , करन राठौर

सहोयोगी में –
शशांक खरे,सत्यदेव थवाईत,नमन तिवारी,अंकुश साहू,सौरभ जायसवाल, रौनित, धर्मजित यादव,सचिन चंदेल,सौम्य डिक्सेना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *