नलिनी प्रभा देव राय महाविद्यालय में हो रही परीक्षा सवालों के घेरे में! परीक्षा केंद्र में उड़नदस्ते को घुसने से रोका

खासखबर बिलासपुर / बता दें कि इन दिनों अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में सभी कक्षाओं की फाइनल परीक्षा चल रही है, परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को नक़ल करनें से रोकनें विश्वविद्यालय द्वारा उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है जिनका काम परीक्षा केंद्रों में जाकर जाँच करना होता है ताकि परीक्षा में नकल ना हो सके।
बता दें कि इस मामले में नलिनी प्रभा देव राय महाविद्यालय की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध नज़र आ रही है मिली जानकारी के अनुसार नलिनी प्रभा देव राय महाविद्यालय में ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर में जगह ख़ाली होने के बाद भी परीक्षा का आयोजन तीसरे फ्लोर पर कराया जा रहा है जो अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है आख़िर क्यों महाविद्यालय द्वारा परीक्षा का आयोजन तीसरे फ्लोर पर कराया जा रहा है।

इसी बीच परीक्षा के दौरान आज जब उड़नदस्ता की टीम वहाँ पहुँची तो महाविद्यालय का संचालक उड़नदस्ता टीम के साथ ही बदतमीज़ी करने लगे उन्होंने ना केवल उड़नदस्ते की टीम को परीक्षा केंद्र में घुसने से रोका बल्कि दस्ते में उपस्थित पदाधिकारी से दुर्व्यवहार किया।
ऐसा हम नहीं बल्कि आप स्वयं फोटो के माध्यम से जान सकते है की कैसे संचालक द्वारा उड़नदस्ता की टीम पर दबाव बनाया जा रहा है इसके पूर्व में भी संचालक द्वारा उड़नदस्ता टीम के साथ बदतमीज़ी किया जा चुका है और कोई कार्यवाही नहीं होने से संचालक का हौसला बुलंद है।

आख़िर नियम क्या कहती है क्या संचालक का परीक्षा कक्ष में पेपर पेन और अन्य सामाग्री लेकर घूमना सही है। आख़िर संचालक द्वारा सरकारी कर्मचारियों को दबाने की कोशिश करना उचित है। क्या विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे परीक्षा केंद्रों पर कार्यवाही किया जाना चाहिए जिसके कारण विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है।
बहरहाल देखना होगा कि विश्वविद्यालय इस मामले को लेकर क्या कोई ठोस कदम उठाती है या फिर नहीं!