Blog

नायब तहसीलदार ने कहा ,अगर सदमे में मेरी मृत्यु हो जाती है तो पूरी जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी

खासखबर गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार द्वारा जारी वीडियो के बाद से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है.. उच्च अधिकारियों के दुर्व्यवहार और अधिकारियों के रवैए से नायब तहसीलदार के रमेश कुमार को सदमा लगा है और वे आत्मग्लानि महसूस कर रहे है.. उन्हें आशंका है की सदमे के चलते उनकी मौत तक हो सकती है.. जिसके लिए उन्होंने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि यदि सदमे से मेरी मौत हो जाती है तो इसलिए कलेक्टर महोदया जिम्मेदार होगी नायब तहसीलदार ने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और नियमों के विरुद्ध कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया है ..

नायब तहसीलदार के रमेश कुमार ने जिले के कलेक्टर एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए वीडियो जारी किया है रमेश कुमार का आरोप है कि कार्यालय में अवैध गतिविधियों संचालित हो रही है और उनके अधीनस्थ कर्मचारी मनमानी तरीके से काम करते है जिसके चलते आम जनता को भटकना पड़ता है. पूर्व आर्मी मैन ने अधिकारियों पर नियम विरुद्ध उन्हें संलग्न करने का आरोप भी लगाया है. अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना से ग्रसित नायब तहसीलदार ने वीडियो जारी कर पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *