Blog

नेचर कैंप से घुमकर आ रहे व्यक्ति से हुई थी लूटपाट….आरोपियो को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर/ प्रार्थी दिनांक 26.10.2023 को करीबन सुबह 10.00 बजे अपने मां के साथ कार मे दशगात्र के कार्यक्रम मे ग्राम नरगोडा बडे भैया विकास उपाध्याय के घर ग्राम नरगोडा आये थे जो प्रार्थी नेचर कैंप बोइर पडाव अपने कार क्रमांक सीजी 10 ए व्हाई 9562 से घुमने के लिये अकेले चला गया था जो घुमकर वापस करीबन दोपहर 03.00 बजे ग्राम नरगोडा आ रहा था कि ग्राम पोंडी से कुछ दूर पहले कच्ची रास्ते पर बोलेरो पिकअप मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 3029 का चालक अपने वाहन से प्रार्थी को ओवर टेक करते हुए प्रार्थी के कार के सामने लाकर अपने पिकअप को खड़ा कर दिया और उसमे से दो व्यक्ति नीचे उतरकर प्रार्थी को जबरन कार से खीच कर बाहर निकाले और हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी के पेंट के सामने जेब में रखे सैमसंग कंपनी का एफ 62 मोबाइल को तथा पेंट के सामने के दूसरे जेब मे रखे पांच-पांच सौ रूपये के तीन नोट कुल पंद्रह सौ रूपये को दोनो मिलकर लूट लिये और प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर इसके कार के सामने के शीशा को पत्थर मारकर तोड दिये कि प्रार्थी की सूचना थाना में प्राप्त होने पश्चात तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर प्रार्थी के बताये हुए स्थान व विडियो के आधार पर आस पास के लोगो से पुछताछ किया गया जो आरोपी कृष्णा पटेल पिता पुरूषोत्तम पटेल उम्र 38 साल निवासी सरगाढोढी बिटकुली और अजय उइके पिता रामगोपाल सिंह उम्र 35 साल निवासी सरगाढोढी बिटकुली थाना सीपत को घेराबंदी कर पकडा गया जो पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत दिनॉक 27.10.2023 के क्रमश 13.40,13.50 बजे में गिरफ्तार कर आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र. आर. उमाशंकर राठौर आर. चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी शरद साहू प्रमोद केवट की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *