Blog

पत्रकार और उसके पिता पर हमला करने वाले आदतन गुंडे बदमाशों का पुलिस ने निकाला उसी के मोहल्ले से जुलूस….निकली हेकड़ी….जितने आक्रोश से सिर उठाकर गुंडागर्दी की थी उतने ही नीचे सिर झुकाकर घूमे

लगवाई उठक बैठक फिर मोहल्ले में घुमाया

जिस मोहल्ले में करते थे गुंडागर्दी वहीं पर उनकी हेकड़ी निकाली पुलिस ने

बिलासपुर ।घर के सामने बाइक खड़ी कर शराब पीने से मना करने पर आदतन बदमाशों ने पत्रकार और उसके पिता पर घर घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर घटनास्थल में ही पैदल जुलूस निकाला है।पकड़े गए आरोपी जिस मोहल्ले में गुंडागर्दी करते थे पुलिस ने उसी मोहल्ले में एक नहीं बल्कि कई बार चक्कर लगवाया।और आरोपियों को कान पड़कर मौके पर ही उठक बैठक लगवाई गई फिर उन्हें जेल भेजा गया है।

बता दे  घर के सामने शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने पत्रकार और उसके पिता पर हमला कर दिया। मारपीट में घायल पिता पुत्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद पत्रकारों की भीड़ अस्पताल और थाने में लग गई। वहीं एसएसपी के निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पांच बदमाशों को चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने वही जुलूस निकालकर उठक बैठक करवाया जहां उन्होंने दबंगई दिखाई थी।


दरअसल पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शेखर गुप्ता एक समाचार पत्र में फोटो जर्नलिस्ट है। शुक्रवार की रात 10 बजे वह कार्यालय से घर लौटे तो देखा कि कुछ युवक  उनके घर के बाहर भी बाइक खड़ा कर बैठकर दारू पी रहे हैं और खाली बोतले उनके घर के दरवाजे में फेंक रहे हैं। शेखर गुप्ता ने देखकर उन्हें मना किया तब बदमाश पहले उनसे गाली-गलौज करने लगे बदमाशों को समझाइश देने पर उन्होंने पत्रकार के साथ हुज्जत बाजी और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों से बचने के लिए पत्रकार जब घर के अंदर गए तो पीछे-पीछे नशेडी युवक लाठी डंडे लेकर उनके घर के अंदर चले गए और पत्रकार से मारपीट करने लगे। पत्रकार शेखर गुप्ता के पिता अशोक गुप्ता जब बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी बदमाशों ने लात मुक्के और लाठी डंडों  से जमकर मारपीट की और बुजुर्ग के सीने पर चढ़ गए। इस दौरान बदमाशों ने मां बहन की अश्लील गाली-गलौज भी की। मारपीट देखकर आसपास के लोगों की भीड़ लगनी शुरू हुई तो बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। पत्रकार के परिजन और पड़ोसियों के अनुसार बदमाशों के पास धारदार चाकू भी था, यदि पड़ोसी समय पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।

*पड़ोसियों ने दोनों पिता–पुत्रों को सिम्स में कराया भर्ती*

पड़ोसियों ने दोनों पिता–पुत्रों को सिम्स में भर्ती करवाया। यहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी लगने पर अस्पताल में और थाने में पत्रकारों की भीड़ लग गई।  घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने कोतवाली टीआई विवेक पांडेय को सिम्स अस्पताल  भेजा। यहां पत्रकार के परिजनों से जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए  एसपी के निर्देशानुसार सीएसपी अक्षय सुभद्रा के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई। संभावित जगहों पर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।

*पुलिस को आरोपियों  ने बताया शराब पीने से मना किया तो की पिटाई*

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने शराब पीने से मना करने और पत्रकार के द्वारा घर के सामने  से गाड़ी हटाने के लिए कहने पर आक्रोशित होकर मारपीट करना स्वीकार कर लिया।  आरोपियों की निशानदेही पर डंडा,चाकू जप्त की गई है। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना स्थल कतियापारा से आईपीओ की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियारों के अलावा बाइक और स्कूटी भी जप्त की गई है।

*घायलों की स्थिति नाजुक,परिवार को भी दी थी धमकी*

पत्रकार के घर में घुसे बदमाशों ने अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट करने के साथ ही उनके पूरे परिवार का बायोडाटा जानने और परिवार के सभी सदस्यों और बच्चों के आने जाने और घर से निकलने का समय जानने और इस दौरान उन्हें भी उठवा लेने और नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों के पास चाकू भी था।  पकड़ा गया एक बदमाश राहुल सिंह पिता जोगिंदर सिंह आदतन बदमाश है और अपने चचेरे भाई पर ही हमला करने के मामले में पूर्व में जेल भी गया था। उस पर आर्म्स एक्ट का भी अपराध दर्ज है। जिसके चलते  मोहल्ले में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था। वहीं अस्पताल में घायल पिता पुत्र को  बोलने और चलने में भी तकलीफ हो रही थी। किसी तरह पुलिस ने उनका बयान लिया। उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने ऑब्जर्वेशन में रखा है।

*बदमाशों का निकाला गया जुलूस,करवाई गई कनबुच्ची*

मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों का इलाके में आतंक है और वह आए दिन मोहल्ले में दबंगई दिखाते हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनकी दहशत खत्म करने पुलिस वालों ने उनका घटना स्थल कतियापारा और गांधी चौक में पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान उन्हें कान पड़कर उठक बैठक भी लगवाई। आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में धारा 333,296,115(2),351(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

*पहली बार बिलासपुर मे निकला आरोपियों का ऐसा जुलूस*

देखने वालो का कहना है कि वाकई में ऐसा जुलूस पहली बार देखा गया है।जिसमे पुलिस ने आदतन गुण्डो की बारात उन्हीं के मोहल्ले से निकाली,और उसके बाद काफी देर तक घुमाया जिससे उनको शर्मसार होना पड़े और अगली बार से किसी से मारपीट करना भूल  जाए और अपनी आदतों में सुधार लाए।
लोगो ने बिलासपुर के एसएसपी,सीएसपी और  सिटी कोतवाली पुलिस की जमकर तारीफ की है।बोले कि अगर इसी तरह से पुलिस आरोपियों के साथ करे तो वाकई मे घटनाओं मे कमी आने लगेगी

*गिरफ्तार आरोपी*

शुभम सोनी पिता श्याम सोनी उम्र 26 साल, राहुल सिंह पिता जोगेंद्र सिंह उम्र 24 साल, मिथिलेश सिंह पिता राकेश सिंह ठाकुर उम्र 25 साल,
रोहन साहू पिता लीला साहू उम्र 19 साल, काव्यांशु बिनोबिया पिता राजकुमार बिनोबिया उम्र 21  साल, सभी निवासी कतियापारा उदाई चौक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *