पर्यावरण संरक्षण और सांप बचाव प्रशिक्षण पर मानसून बाइकिंग एवं नेचर स्टडी बाइक रैली का किया गया आयोजन
BILASPUR/ यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बिलासपुर यूनिट 1 सितंबर 2024 को पर्यावरण संरक्षण और सांप बचाव प्रशिक्षण पर मानसून बाइकिंग एवं नेचर स्टडी बाइक रैली का आयोजन किया। प्रोफेसर राजेन्द्र मेहता , अधिष्ठाता , अंतरविष्यक शिक्षण एवं शोध संकाय , गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर ने नेहरू चौक में हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।
इस कार्यक्रम में बिलासपुर के 25 प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने 280KM की दूरी तय करते हुए कोरबा, सतरेंगा, बांगो, कटघोरा और वापस बिलासपुर लौटे। सतरेंगा में कोरबा यूनिट के 25 सदस्य भी सम्लित हो गए ।
सतरेंगा में 1400 साल पुराने साल माहवृक्ष का अवलोकन किया एवं वनों की रक्षा का संकल्प लिया । कार्यक्रम में नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और चाय शामिल थी। स्नेक रेस्क्यू ट्रेनर अविनाश यादव जी ने सदस्यों को सर्पदंश से निपटने का प्रशिक्षण दिया तथा सर्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सतरेंगा में जागृति समुह की महिलाओं द्वारा चूल्हे में दोपहर का भोजन बनाया गया। YHAI ने इस प्रकार समूह की महिलाओं की आमदनी में मदद की। कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व बिलासपुर यूनिट के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ भास्कर चौरसिया ने किया। रैली संयोजक बिलासपुर यूनिट के चेयरमैन रिटायर्ड कमांडर संदीप मुरारका जी थे। कार्यक्रम में कई नये सदस्य भी जुड़े । कोरबा यूनिट से छत्तीसगढ़ यूथ हॉस्टल के चेयरमैन संदीप सेठ , शैलेन्द्र नामदेव , मिलेंद्र जी के नेतृत्व में 26 प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए । बाइकिंग के सफल आयोजन में समीर अहमद , हरप्रसाद साहू ,आशीष खंडेलवाल , अक्षय अलकारी , श्रीमती दीपा टंडन , मोहिता बाजपाई ने सक्रिय सहयोग किया।