पार्षद ने CEO और जिले के कलेक्टर को लिखा पत्र…..पूर्णकालिक पटवारी पदस्थ करने की मांग की….
खासखबर बिलासपुर / कोनी मे पूर्णकालिक पटवारी पदस्थ नहीं होने की वजह से दिनों दिन समस्याओ से जूझना पड़ रहा है….इसके लिए जिले के कलेक्टर और SDM को सुचना भी दी गयी यहाँ तक अवगत कराया गया की कोनी हल्का में पटवारी पदस्थ किया जाए….लेकिन एक पटवारी को दो जगह का प्रभार देकर काम लिया जा रहा है और इसमें सबसे बड़ी बात यह है की लोगो को अपना काम करवाने के लिए पटवारी का चक्कर लगाना पड़ता है….जबकि ज्यादा पटवारी पड़े हुए है जो तहसील में या फिर किसी न किसी काम में जबरदस्ती का उलझा दिया गया है….जबकि किसी न किसी को कोनी हल्का की जिम्मेदारी देनी चाहिए….ताकि पूरी तरह से काम हो सके और लोग पटवारी से कोनी में ही मिल सके….
पार्षद ने लिखा पत्र
कोनी के पार्षद मनीष गढ़ेवाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिले के निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को पत्र लिखा है…जिसमे उन्होंने पूरी समस्याओ को अवगत कराया है….पढ़िए आखिर क्या लिखा है पत्र में….