Blog

पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू के घर में खिलाया जा रहा था जुआ…10 लाख से अधिक रकम हुआ जप्त….6 जुआरी बावन परी से इश्क लड़ाते गिरफ्तार….फरार पार्षद की तलाश जारी….

थाना बसंतपुर, कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम जूआ रेड कार्यवाही की गई

अवैध रूप से 52 पत्ती ताष से जुआ खेल रहें 6 आरोपियो को थाना बसंतपुर पुलिस ने पार्षद चंपू गुप्ता के घर से किया गिरफ्तार

ऽआरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताष एवं 10,05,500/- रूपये नगदी रकम जप्त

राजनांदगांव/ अवैध रूप से जुआ, सट्टा पर अंकुष लगाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का श SP मोहित गर्ग के निर्देश एवं ASP राहुल देव शर्मा, CSP राजनांदगांव पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में बसंतपुर TI सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व एवं सायबर सेल राजनांदगांव, कोतवाली थाना की एक संयुक्त टीम गठित की गई। जिसमे मुखबीर से सूचना मिली कि पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के द्वारा अपने घर में ताश की 52 पत्ती पर अवैध रूप से जुंआ खिला रहा है कि सूचना पर राजेश गुप्ता उर्फ चंपू गुप्ता के घर रेड कार्यवाही की गई । जहां पर 6 लोगों को ताश की 52 पत्ती पर रूपये पैसें की दांव लगाकर जुंआ खेलते रंगे हाथ पकडे गये । आरोपियों के कब्जे से ताश की 52 पत्ती, 10,05,500/- रूपये नगदी एवं 05 मोबाईल जप्त किया गया बाद आरोपियों उत्तम भोजवानी पिता स्व0 सेवाराम भोजवानी उम्र 31 वर्ष निवासी इंदिरा नगर चौक थाना बसंतपुर, किशोर कुमार देवांगन पिता बुधराम देवांगन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मोहारा थाना बसंतपुर, प्रकाश देवांगन पिता व्यासनारायण देवांगन उम्र 32 वर्ष निवासी डोंगरगांव थाना डोंगरगांव . लाकेश कुमार साहु पिता पाखनलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर . फिरोज मेमन पिता स्व0 जमाल मेमन उम्र 48 साल निवासी लखोली वार्ड नं0 29 थाना कोतवाली, राजनांदगांव और कमलेश कुमार दोशी पिता मुलचन्द दोशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम डोंडीलोहारा थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया । मौके पर से मकान स्वामी राजेश गुप्ता उर्फ चंपू एवं मोहम्मद इरफान उर्फ भुरू भाग गया ।

आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन एवं सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, आरक्षक मनीष वर्मा, आरक्षक अवध साहू, आरक्षक अविनाश झा एवं थाना बसंतपुर से प्र0आर0 क्रं0 708 एतनलाल साहू, म0आर0 ललिता तुलावी, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आरक्षक मोहसिन खान, आरक्षक रामचरण सिन्हा एवं थाना कोतवाली से आरक्षक रंजीत चौरसिया, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की भूमिका सराहनीय रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *