Blog

पीएनबी ने बढ़ाया जरूरतमंदों के लिए मदद के कदम

छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में लाचार बेबस मरीजो की सहायता हेतु पीएनबी लगातार प्रयासरत हैं। पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय के निर्देश पर ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल व सिम्स शाखा प्रमुख अवनीश पांडेय ने डीन सिम्स डॉ के के सहारे, एम एस डॉ सुजीत कुमार नायक को पांच स्टेचर तथा एक वॉटर कूलर हैंडओवर किया। इससे कुछ दिनों पूर्व दस नग व्हीलचेयर भी भेंट की थी। जरूरत मंद मरीजों की सहायता हेतु इन छोटे छोटे कदम की डीन ने भूरी भूरी प्रशंसा की हैं।

मंडल प्रमुख श्री जगदीश राय के बिलासपुर ज्वाईन करने के बाद से स्टॉफ का मनोबल बढ़ाने हेतु स्पोर्ट्स मीट तथा बिलासपुर की गरीब जनता हेतु व्हील चेयर, स्ट्रेचर व वॉटर कूलर उपलब्ध कराने के साथ ही बिलासपुर मंडल की आर्थिक स्थिति सुधारने हेतु आसान शर्तो पर त्वरित ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि पीएनबी सदैव जरूरतमंद की हर मदद के लिए अग्रसर रहता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *