पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने,पीएफआरडीए कानून को रद्द करने,पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाले समेत कई मुद्दों को लेकर होगा आंदोलन….छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ खोलेगा मोर्चा
खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर 16 फरवरी को राष्ट्रीय प्रमुख मांग- पुरानी पेंशन योजना को लागू कराने ,पी एफ आर डी ए कानून को रद्द करने,पुरानी पेंशन योजना लागू करने वाले राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ की राशि वापस करने, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में एनपीएस को पुनः लागू करने के प्रयास को बंद कराने,ईपीएस कर्मचारी पेंशन स्कीम -95 कर्मचारियों को परिभाषित लाभ पेंशन स्कीम को लाया जाए। ठेका संविदा , आउट सोर्स दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति बंद करो, सभी कर्मचारियों को नियमित करो, राज्य सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों के रिक्तियों को तत्काल भरें। सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण और निगमीकरण बंद करो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ,(एन ई पी) को बंद करो। संविधान के अनुच्छेद 310,311(2) ए बी और सी को रद्द करो। सभी कठोर आदेश और परिपत्र को वापस लो।।हर पांच साल में एक बार आव़धिक वेतन संशोधन लागू करो 18 महिने के लिए डी ए, डी आर ए जब्त किए गए बकाया सहित सभी लंबित डी ए,डी आर ए को जारी करो। मंहगाई पर रोक लगाओ, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करो। प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा जाएगा।राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय जिला स्तरीय हड़ताल बिलासपुर में राज्य स्तरीय प्रमुख मार्गों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। राज्य स्तरीय प्रमुख मांग- राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के समान देय तिथि से लंबित 4% डी ए को एरियर्स सहित दिया जाए। सातवें वेतन मान के लंबित छठवें किश्त के एरियर्स का भुगतान किया जावे। विभिन्न विभागों के सभी स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती किया जावे। सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार सभी विभागों में तत्काल पदोन्नति प्रक्रिया को प्रारंभ किया जावे। शिक्षा विभाग के शिक्षक पदोन्नति संशोधित पदस्थापना 2723 प्रभावित शिक्षकों को सितंबर से दिसंबर 23 तक चार महीने का लंबित वेतन का तत्काल भुगतान किया जावे।
जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में सभी विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी, कोटा व तखतपुर के सभी संवर्ग के कर्मचारी संविदा, दैनिक वेतन भोगी, मानदेयी, आउट सोर्स सम्मिलित रहेंगे।
छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक देवेन्द्र पटेल, जिला संरक्षक द्वय आर पी शर्मा,पी आर कौशिक, जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय, जिला सचिव, राजेश दुबे, देवेन्द्र सिंह, विशालदास खांडेकर, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष विनय विश्वकर्मा महिला प्रकोष्ठ सष्मिता शर्मा,आर पी डायमंड, नीलिमा शरत पापुला, अपर्णा चौधरी, दुर्गा यादव,लता ठाकुर, सुषमा सिंह, स्मिता नामदेव, रश्मि ध्रुव,सरोज आर्मो, अनिता दुबे, रंजना चौरसिया,अर्चना लाउत्रे,कमला कोर्राम तहसील शाखा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्र तखतपुर, धनंजय चतुर्वेदी कोटा, दीपक चौधरी बिल्हा , जगदीश प्रसाद साहू मस्तूरी, राजेश दुबे सकरी, सुमंत पाण्डेय, शिवचरण साहू, महेंद्र कौशिक, अखिल तिवारी, मनोज भोई,कौशल कौशिक, प्रवीण मिश्रा, शिवशंकर श्रीवास, अमित नामदेव, अश्वनी क्षत्रिय,नगर संरक्षक देवेन्द्र सराफ नगर अध्यक्ष अश्वनी तिवारी, विकासखण्ड अध्यक्ष रमाकांत कौशिक कोटा, प्रमोद कुमार भारद्वाज तखतपुर,केशव वर्मा बिल्हा, लवकांत द्विवेदी, प्रदीप माथुर, नीलकमल कौशिक,डी आर श्रीवास,भीखम कौशिक,नरेंद्र पाठक,पवन कुमार कौशिक, कुलदीप जांगड़े, योगेश देवांगन, चन्द्रशेखर केनार, योगेन्द्र द्विवेदी,डी आर श्रीवास, देवेन्द्र केसरवानी,पंकज शुक्ला,राममूरत कौशिक, जयप्रकाश शुक्ला, हैंड पंप टेक्निशियन प्रांताध्यक्ष हेमंत कुमार सेन्दुरा,सूरज पंचखंडे, दिनेश कुमार साहू,किसुन खांडे, अर्जुन जांगड़े,लक्ष्मण मरावी, कौस्तुभ पाण्डेय, श्यामलाल बंजारे सहित सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों 16 फरवरी को आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने जी जान से जुटे है।
उक्त जानकारी जिला कार्यालय सचिव कौशल कौशिक ने दी है।