Blog

पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में समर्पित रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन….

खासखबर बिलासपुर / टीम जज्बा द्वारा आज संजय मतलानी द्वारा रक्तदान शिविर पुलवामा हमले में शहीदों की स्मृति में समर्पित रक्तदान शिविर किया गया जज़्बा फाउंडेशन कई वर्षों से थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाते आ रहे है….

उसी कड़ी में उन्होंने बहुत अच्छी मुहिम चलाई जो रक्तदान करेंगे उन्हें उपहार स्वरूप हेलमेट दिया गया जो कि अभी सड़क सुरक्षा माह में जोड़ा गया डीएसपी संजय साहू के मार्गदर्शन में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के आज की शिक्षा और जागरूकता के लिए ट्रैफ़िक थाना प्रभारी उमा शंकर पांडे , श्रीवास्तव जावेद अली एवं समाज सेवी किरण मोइत्रा जी की उपस्थिति रही

सबने सड़क सुरक्षा माह और रक्तदान महादान पर अपने विचार साझा किए संजय मतलानी जी द्वारा रक्तदान करने आये हुए युवा साथियों को स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट और हेलमेट देकर उमा शंकर पांडे और डॉ पी सी गुप्ता जी और किरण मोइत्रा द्वारा सम्मानित किया संजय मतलानी जी द्वारा इस अनूठे प्रयास के लिए सभी ने उनको धन्यवाद दिया और आगे भी सबको रक्तदान करने के लिए और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए सबको प्रेरित किया गया पुष्पा शर्मा मैडम स्कॉट गाइड के ज़रिए कई वॉलेंटियर्स बच्चे जो इस काम में संजय मतलानी जी के साथ इस रक्तदान शिविर में जुड़े हैं उन बच्चो को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर टीम जज्बा के संचालक श्री संजय मतलानी और ट्रैफ़िक थाना प्रभारी श्री उमा शंकर पांडे श्रीमती किरण मोइत्रा डॉक्टर पी सी गुप्ता सर और श्रीवास्तव सर द्वारा सम्मानित किया गया मगरपारा रोड स्थित एकता ब्लड बैंक में ये रक्तदान शिविर चलाया गया यन्हा के सारे स्टाफ़ और ब्लड बैंक के संचालक श्री एस के गिडवानी जी सभी बधाई के पात्र है आज का यह रक्तदान शिविर यातायात सड़क सुरक्षा माह की तरफ़ अपने आप हेलमेट की वजह से जुड़ गया आगे भी रक्तदान से जुड़े कई तथ्य और फ़ायदे संजय मतलानी द्वारा बताए गए…..संजय मतलानी
मनप्रीत कौर खानुजा
अंसाफ ज़ाहिद
अलोक यादव
सन्नी भटेजा इस रक्तदान शिविर में अपनी मुख्य भूमिका निभाये रक्तदान महादान अवश्य करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *