Blog

पुलिस की चेकिंग अभियान में निगरानी बदमाश,वारंटी और आदतन बदमाश सहित  12 लोग पकड़ाए….

*जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में चलाया गया काम्बिग गस्त अभियान*
● *नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में वारंटी, आदतन बदमाश एवं अंवैधानिक कार्यों में लिप्त तत्वों की गई धरपकड़*
● *पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा बलौदाबाजार नगर के अलग-अलग हिस्सों में आकस्मिक दबिश देकर की गई सघन चेकिंग*

खासखबर बलौदाबाजार-भाटापारा/
मध्य रात्रि नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानंद कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार नगर में काम्बिंग गस्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव के नेतृत्व में, एसडीओपी  निधि नाग, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर, निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी सुहेला के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण किया गया।

सर्वप्रथम सदानंद कुमार द्वारा दोनों टीमों को पृथक पृथक टास्क देकर वारंटियो एवं असामाजिक तत्वों के छिपने के हर संभावित ठिकाने पर आकस्मिक दबिश देखकर उन्हें पकडने हेतु निर्देशित किया गया।*तत्पश्चात पुलिस बल अलग-अलग दो टीमों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के विभिन्न वार्ड एवं मोहल्ले के साथ विशेष रूप से इंदिरा कॉलोनी एवं भैंसापसरा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के लिए रवाना हुआ*। इस बीच पुलिस टीम द्वारा शहर के सभी इलाकों में असामाजिक तत्वों के छुपाने, रहने एवं वारंटियों के पते पर जाकर सघन चेकिंग किया गया। संपूर्ण चेकिंग अभियान में दो निगरानी बदमाश, वारंटी सहित कुल 12 लोगों को पकड़ा गया है,

जिसमे
पकड़े गए आरोपियो में
01. रोहन उर्फ राजेंद्र प्रसाद डोंगरे पिता गजेंद्र प्रसाद डोंगरे उम्र 55 निवासी आजाद चौक बलौदाबाजार
02. बब्लु राम पिता रामलाल वर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी भैसापसरा बलौदाबाजार
03. शिवम भारती पिता भारती उम्र 29 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार
04. पुलकित गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता उम्र 29 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार
05. राकेश मनहरे पिता मन्नू लाल उम्र 24 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार
06. खलनायक भारती पिता दिलीप भारती उम्र 27 साल निवासी भैसापसरा बलौदाबाजार
07. सलमान शेख पिता अब्दुल सलाम उम्र 32 साल निवासी गणेश चौक बलौदाबाजार
08. टेकराम पिता चिंता यादव उम्र 35 निवासी पाडे पारा  बलौदाबाजार
09. पहरी मोंगरा पिता शन्तु मोंगरा उम्र 55 वर्ष निवासी इंदिरा पंचशील नगर बलौदाबाजार
10. यशवंत कुमार पर पिता विश्वनाथ पैकरा उम्र 28 वर्ष निवासी पंचशील नगर बलौदाबाजार
11. पवन नवरंगे पिता शंकरलाल नवरंगे उम्र 45 वर्ष निवासी पहंदा रोड बलौदाबाजार
12. जोगेंदर चांवला पिता महेंद्र चांवला उम्र 32 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार इन सभी लोगों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस प्रकार आकस्मिक सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *