Blog

पूर्व MLA ने लगाया गंभीर आरोप….कहा,बिलासपुर में चोरी और चाकूबाज़ी रोकने में बीजेपी सरकार नाकाम…..अपराधियों में पुलिस की दहशत नही

खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर में लगभग हर दो दिनों में चाकू बाज़ी की घटना हो रही है और ज़िले के नेता श्री सुशासन बाबू विधानसभा चुनाव के पूर्व से जनता में बड़ी बड़ी ढींगे मार रहे थे कि पंद्रह दिनो में सब ठीक कर दूँगा।बिलासपुर के लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है। नेता जी पहले भी बिलासपुर की जनता को अरपा को लन्दन की थैम्स नदी बनाने जैसे झूठे वादे कर चुके है लेकिन किया कुछ नही।हाल ही में बिलासपुर के एक व्यवसायी का दिन में ग्यारह लाख रुपये चोरी हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *