प्रधान पाठक संघ और शिक्षक संगठन ने किया मांग स्कूल सफाई कर्मचारीयों को चपरासी की पदो पर करे समायोजित…
स्कूल सफाई कर्मचारीयों को अतिरिक्त राशि देकर चपरासी का काम लिया जाता है l
14 वर्षों के कार्य अनुभव के आधार पर चपरासी की पदो में समायोजित करने का मांग ।
मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों को लिखा पत्र ।
रायपुर / गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 14 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं ।कर्मचारीयों का स्कूलों में केवल 2 घंटे कार्य निर्धारित परंतु स्कूलों में भृत्य, चपरासी का पद खाली होने के कारण भृत्य और चपरासी के सभी काम करते हैं । स्कूल, संस्था के प्रति कर्मचारीयों का लगाव, ईमानदारी और 14 वर्ष के कार्य अनुभव के आधार पर प्रधान पाठक कल्याण संघ और जनभागीदारी शिक्षक संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा स्कूल सफाई कर्मचारीयों को भृत्य,चपरासी (चतुर्थ श्रेणी) के पदो में समायोजित किये जाने की मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ को समर्थन पत्र लिखकर चपरासी की पदो में समायोजित करने की मांग किया गया है ।
प्रधान पाठक संग और शिक्षक संघ सरकार से लंबे समय से मांग कर रहे थे कि स्कूलों में चपरासी की पद खाली है जिसमें भर्ती करने की मांग की जा रही थी ।
क्योंकि स्कूलों में चपरासी नहीं होने कारण स्कूल सफाई कर्मचारीयों से अतिरिक्त राशि देकर चपरासी का काम लिया जाता है ।
अब प्रधान पाठक और शिक्षक संघ स्कूल सफाई कर्मचारीयों को ही भृत्य, चपरासी के पदो पर समायोजित करने की मांग किया हैं ।
इधर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा प्रधान पाठक संघ शिक्षक संघ के मांगो के आधार पर मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक और मंत्रियों को पत्र लिखकर मांग किया है कि स्कूलों में 14600 चपरासी के पद की भर्ती होना है जिसमें स्कूल सफाई कर्मचारीयों को समायोजित करने के लिए मांग किया है l