Blog

प्रबल का जनसम्पर्क अभियान जारी….एक-एक घर पहुंच रहे….जनता का मिल रहा आशीर्वाद…प्रबल का दावा होगा बदलाव…रचेंगे इतिहास…..

खासखबर जीपीएम /बिलासपुर / कोटा विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने एक बार फिर से जनसम्पर्क करके आम जनता से आशीर्वाद माँगा है…हाथ जोड़कर और जनता से आशीर्वाद लेकर लोगो को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है…प्रबल का कहना है की कोटा विधानसभा गढ़ रहा है यहाँ पर विकास भरपूर होना था लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है…चूँकि यहाँ पर पर्यटन की दृस्टि से और जंगल घूमने की नजर से देखा जाए तो यह बहुत ही खूबसूरत जगह है…इसके बाद भी यहाँ पर विकास नहीं किया गया…

उन्होंने कहा की पेंड्रा-गौरेला को एजुकेशन हब बनाया जाएगा…ताकि लोग दूर दूर से यहाँ आकर शिक्षा ग्रहण कर सके…चूँकि चारो तरफ वनो से घिरा हुआ क्षेत्र है इसलिये यहाँ का वातावरण भी बहुत बढ़िया रहेगा….आमजनो से मिलकर उनसे हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करके प्रबल ने कहा की केंद्र में मोदी की सरकार है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बननी चाहिए….ताकि विकास में किसी तरह की कोई रुकावट न हो….

इस बीच बातो ही बातो में उन्होंने कहा की जिस तरह से कई आदिवासी परिवार और घर वापसी को लेकर अभियान चलाया गया है और लोगो को जोड़ने का काम किया गया है उससे लोगो में उत्साह बना हुआ है…और लोगो ने भी मन बना लिया है की इस बार भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे….इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *