Blog

प्रयागराज जा रही बस खड़ी ट्रेलर से जा टकराई,हादसे में एक की मौत,22 यात्री घायल

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ हादसा

पेंड्रा/गौरेला –  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से प्रयागराज जा रही एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से 22 यात्री महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए निकले थे। दुर्घटना छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर वेंकटनगर के खैरझीटी गांव के पास बस पहले से खराब खड़ी ट्रेलर से जा टकराई।
*हादसे में क्लीनर की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।*
हादसे के बाद हड़कंप मच गया, लोगों की भीड़ जुट गई और बचाव कार्य किया गया,
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंकटनगर भिजवाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रिफर किया गया, फिलहाल सभी का इलाज जारी है।

घटनास्थल पर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की पूरी टीम एडिशनल एसपी ओम चंदेल एसडीओपी श्याम सिदार ट्रैफिक टीआई मौजूद हैं, वे सभी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। पहले से खड़ी खराब ट्रेलर को वहां से हटाने की प्रक्रिया जारी है।  बताया जा रहा है कि, यह हादसा बस चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। घायलों ने बताया की चालक रफ्तार से बस चला रहा था और मना करने पर भी ओवरटेक कर रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *