Blog

बंगले में दिखने लगी दोगलो की भीड़….”भैया” के बंगले से दूरी बनाने वाले लोग अब होने लगे करीब…दिखाने लगे अपनापन…नेहरू चौक की भीड़ भी दिखने लगी बंगले में…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / वाह रे जमाना….तेरा भी जवाब नहीं….कभी हम तेरे कभी किसी और के…दरसल सारा खेल समय का है….इसलिए तो कहा जाता है की समय से बड़ा बलवान को नहीं…कल तक जिस बंगले में लोगो की भीड़ नज़र नहीं आती थी…आज उसी बंगले में सैकड़ो लोग रोज सुबह से शाम तक दिखने लगे है…”भैया” के चुनाव जीतते ही सबका एक ही कहना है की हमारे “भैया”जीत गए है…और ज्यादातर वह लोग कह रहे है जो “भैया” के साथ चुनाव जीतने के पहले तक नजर नहीं आते थे…कुछ तो नेहरू चौक स्थित बंगले में जाकर हाजरी लगाने लगे थे और “भैया” के करीबी “भैया” के पास ही रहे…समय बुरा रहा लेकिन साथ नहीं छोड़े…छोड़े वो लोग जो सत्ता के लालची रहे या फिर समय के साथ चलने वाले…हुआ यूँ की उस समय जब भाजपा की सरकार नहीं थी तो कुछ दोगले लोगो को “भैया”के दरबार में जाना अच्छा नहीं लगता था…लेकिन जैसे ही “भैया” चुनाव जीते और सरकार बदली तो दुरी बनाने वाले लोग भी करीब आ गए…अब नेहरू चौक की जगह “भैया” के बंगले में ज्यादा भीड बनी रहती है…इसमें बिल्डर, कोयला और भूमाफिया,समेत कुछ छुटभैये नेता भी शामिल है…फ़िलहाल देखना है की “भैया”किनको ज्यादा तवज्जो देते है….उन नए लोगो को जो मौक़ा देखकर चौका मारते है या फिर उनके साथ जो हर समय उनके साथ रहे…चाहे वह अच्छा दिन रहा हो या बुरा….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *