बहतराई स्टेडियम के हाकी मैदान में अब बनेगी गैलरी और फ्लड लाइट….MLA सुशांत शुक्ला और धरमलाल कौशिक ने किया निर्माण कार्य का प्रारंभ….10 करोड़ 29 लाख से तैयार होगी गैलरी और लगेगा फ्लड लाइट
अब हो सकेंगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता,ट्रेनिंग के लिए खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
खासखबर बिलासपुर- बहतराई स्थित राज्य स्तरीय खेल प्रशिक्षण संस्थान के हाकी मैदान में वर्षों से लंबित गैलरी निर्माण और फ्लड लाइट की सौगात अब खिलाड़ियों को मिलने जा रही है। 10 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जाने वाले गैलरी और फ्लड लाइट कार्य का आज बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला और बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक ने कहा की हाकी मैदान में गैलरी के निर्माण से यह स्टेडियम पूर्ण रूप से सर्वसुविधायुक्त हो जाएगी,जिससे राज्य के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा और फ्लड लाइट लगने से रात्रिकालीन मैच का आयोजन किया जा सकेगा। बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने कहा की हाकी मैदान में गैलरी और फ्लड लाइट की मांग काफी समय से की जा रही थी,जिसके पूरा होने से हाकी खिलाड़ियों के साथ साथ खेल प्रेमियों को भी फायदा मिलेगा। खिलाड़ियों की गुणवत्ता में संसाधन और विकसित स्टेडियम की बहुत बड़ी भूमिका होती है,जब तक संसाधन ना मिले और स्टेडियम पूर्ण रूप से विकसित ना हो तब तक लक्ष्य प्राप्त करने में कठिनाई होती है। हाकी स्टेडियम में गैलरी निर्माण और फ्लड लाइट लगने से हाकी मैदान अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाएगा। आने वाले समय में बहतराई खेल केंद्र और खिलाड़ियों को कोई कमी ना हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
1200 की दर्शक क्षमता की गैलरी और प्लेयर लाउंज रहेगा
पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे गैलरी में 1200 बैठक क्षमता की दर्शक दीर्घा,प्लेयर लाउंज,वीआईपी लाउंज,मीडिया ब्रॉडकास्टिंग अंपायर रूम जैसी सुविधाएं रहेगी। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मापदंडो के अनुरूप फ्लड लाइट लगाया जाएगा।