Blog

बिना किसी कारण के पटवारी हुआ निलंबित…बहाल करने की मांग को लेक्रर पटवारी हुए एकजुट…दी आंदोलन की चेतावनी….कहा,नहीं हुआ बहाल तो आंदोलन होगा उग्र….

बिलासपुर / सारंगढ़ बिलाईगढ़ में पटवारी पर हुई कार्रवाई को लेकर अब विरोध होने लगा है…जिसकी आग बिलासपुर में भी फ़ैल चुकी है…यही कारण है की अब पटवारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है…दरसल कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पेश क्रमांक 1976 / जि०कार्या०/2024 सारंगढ़ दिनांक 05/06/2024 एंव आदेश मांक 1994 / शि0का0/2024 सारंगढ़ दिनांक 06/06/2024 के तहत् उमेश कुमार पटेल पटवारी प०ह०न० 28 सारंगढ़ को बिना किसी पर्याप्त कारण के निलंबित कर दिया गया है। निलंबन में उल्लेखित कारण डिजिटल हस्ताक्षर हटाया जाना, तथा बिना सक्षम प्राधिकारी के अनुज्ञा के ख0न0 975/1 को विलोपन किए जाने एंव ख0न0 975/10/1 से संबंधित जानकारी के संशोधन किए जाने का प्रथमतया दोषी माना गया गया है।
वर्तमान भुईया पोर्टल के पटवारी आई डी मे डिजिटल हस्ताक्षर हटाने / किसी खसरा नम्बर को विलोपन /संकलन / संशोधन करने का विकल्प नही दिया गया है। भूमिस्वामी के समस्त प्रकार की त्रुटि सुधार का विकल्प अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को धारा 115 छ0ग० भू राजस्व संहिता के तहत् प्रदाय किया गया है।उक्त संबंध में आयुक्त बिलासपुर संभाग बिलासपुर (छ०ग०) को अभ्यावेदन दिनांक 24/08/2024 को संभाग अध्यक्ष राजस्व पटवारी संघ के द्वारा निलंबित पटवारी को बहाल किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। राजस्व पटवारी संघ द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन पर विचार नही करने के परिणामस्वरूप दिनांक 04/07/2024 से बिलासपुर अन्तर्गत आने वाले सभी जिला के पटवारी हडताल का समर्थन कर रहे है। राजस्व पटवारी संघ संभाग बिलासपुर के समस्त पटवारी कलमबंद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।।
उक्त हड़ताल से राजस्व सम्बन्धी विभिन्न कार्य प्रभावित होंगे खासकर किसान एवं चूंकि अभी विद्यलय प्रारंभ हुए है तो बच्चो को जाति निवास आदि के लिए भटकना पड़ेगा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *