Blog

बिलासपुर के धनंजय नायक का चयन अंडर 16 एन सी ए कैंप में

खासखबर बिलासपुर / क्रिकेट संघ बिलासपुर के लिए बड़ी ही गौरव की बात है कि हमारे बिलासपुर शहर के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज धनंजय नायक का चयन विजय मर्चेंट में छत्तीसगढ़ के लिए सबसे अधिक विकेट पर अंडर 16 एन सी ए कैंप में चयन किया गया है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के होनहार गेंदबाज धनंजय नायक लगातार दो वर्षों से विजय मर्चेंट ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक विकेट प्राप्त करने वाले गेंदबाज है पिछले साल भी धनंजय नायक का चयन अंडर 16 एन सी ए कैंप में हुआ था और इस वर्ष अंडर 16 एन सी ए कैंप में चयनित हुए हैं।

बता दे की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अंडर 16 एन सी ए कैंप सूरत और कटक में लगाए जा रहे हैं ।
जिसमें धनंजय नायक का उड़ीसा के कटक शहर में कैंप लगाए जाएंगे और यह कैंप 19 अप्रैल से 15 may तक लगाया जाएगा जिसके लिए खिलाड़ियों को 18 अप्रैल को कटक के मैदान में रिपोर्टिंग करना है।

धनंजय नायक को अंडर 16 एन सी ए कैंप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी,सुशांत शुक्ला, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, अभिषेक सिंह, अभ्युदय कांत सिंह, अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा मोहम्मद जाकिर सोनल वैष्णव और मोईन मिर्जा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *