Blog

बिलासपुर में कॉलेज छात्रा से दिनदहाड़े मोबाइल लूट

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

तोरवा में झपटमारों का आतंक, चलती स्कूटी से छीन लिया मोबाइल

बिलासपुर ।शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े सड़क पर झपटमारी की वारदातें हो रही हैं। एक ताजा मामला सामने आया है तोरवा थाना क्षेत्र से, जहां कॉलेज जा रही एक छात्रा को अपना मोबाइल उस वक्त गंवाना पड़ा, जब दो बदमाशों ने चलती स्कूटी से झपट्टा मारकर फोन छीन लिया और फरार हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

दरअसल यह पूरी घटना 5 जून की है। दोपहर करीब 1 बजकर 14 मिनट पर पीड़िता दीप्ति साहू, जो सिलपहरी क्षेत्र की रहने वाली है, कॉलेज के लिए निकली थी। जैसे ही वह तोरवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे भगवती मेडिकल के पास पहुंची, वैसे ही सफेद रंग की स्कूटी में सवार दो युवक तेज़ी से आए और उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। यह पूरी घटना चंद सेकंड्स की थी लेकिन इसका असर पीड़िता की सुरक्षा भावना पर काफी गहरा पड़ा है।दीप्ति ने बताया कि छीना गया मोबाइल था, जिसमें उसका निजी नंबर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व जानकारियां सेव थीं।घटना के बाद वह तुरंत थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।पीड़िता ने बताया कि मैं बस कॉलेज जा रही थी, तभी अचानक दो लड़के स्कूटी में आए और मोबाइल छीनकर भाग गए। मुझे कुछ समझ ही नहीं आया, बहुत डर गई थी।
जिसके बाद सीधे थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई गई है।

वर्जन
कालेज की छात्रा हु।और अपने निजी काम से कालेज जा रही थी।
इसी वक्त दो लोगो के मेरा मोबाइल छीना और भाग गए है।

दीप्ति साहू, पीड़िता:

वर्जन
मोबाइल छीनने वालों का पता लगाया जा रहा है।सीसीटीवी में युवकों की तस्वीर आ चुकी है फरार युवक जल्द गिरफ्तार होंगे।

अभय बैस
टीआई तोरवा थाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *