Blog

बिलासपुर में गंदे पानी की समस्या, जनता में आक्रोश डॉ.उज्वला बोली धरातल पर आ कर काम करें भाजपा

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. उज्वला कराड़े ने प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि पहले भी 15साल भाजपा ने प्रदेश में राज किया है, इसके बावजूद आज तक भाजपा बीच शहर में पानी की व्यवस्था नहीं कर पाई है। आज भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। रतनपुर सहित आसपास के इलाकों में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। ऐसे में भाजपा नेताओं को धरातल पर आकर काम करने की आवश्यकता है। केवल फेसबुक पर लाइव आने से जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा।
बता दें कि
तालापारा के करीब सौ घरों में पिछले कुछ दिनों से बदबूदार गंदा पानी आ रहा है। शुरुआत में पानी का रंग काला होता है, फिर मटमैला पानी आता है। वार्ड के पार्षद गुरुवार को तीन बोतलों में यही गंदा पानी भरकर निगम में शिकायत करने पहुंचे, तब जाकर जल शाखा प्रभारी अनुपम तिवारी इंजीनियर को लेकर जांच करने के लिए गए। इसके बाद कुछ कनेक्शन बंद कराए गए हैं। कुछ महीने पहले भी यहां गंदे पानी के कारण डायरिया की शिकायत थी।

भारतीय नगर के पार्षद रमाशंकर बघेल ने निगम में बताया कि उनके वार्ड में पानी की समस्या है। मुश्किल से 15 से 20 मिनट पानी आता है। संजय नगर से झंडा चौक तक करीब 100 घरों में बदबूदार काले रंग का पानी आ रहा है।
पार्षद रमाशंकर बघेल ने बताया कि फकीर मोहल्ला, यादव मोहल्ला, आईसीआईसी बैंक के सामने बोर की जरूरत है। प्रस्ताव दिया जा चुका है, लेकिन अब तक बोर नहीं हुआ है। पार्षद का कहना है कि जल शाखा के प्रभारी बोर कराने के लिए पार्षद निधि मांग रहे हैं, जबकि पार्षद निधि को सड़क और नाली निर्माण में खर्च किया जा चुका है। निगम के इंजीनियर अलग से फंड नहीं होने की बात कह रहे हैं।

पार्षद ने तीन बोतलों में पानी भी दिया। यह देखकर जल शाखा के अधिकारी भी चौंक गए और जांच करने के लिए पहुंचे। बता दें कि हर साल बारिश के दिनों में तालापारा इलाके में गंदा पानी आने की शिकायत रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *