बीजापुर के तर्रेम इलाके में ऑपरेशन के दौरान बीती रात्रि हुए IED ब्लास्ट में STF के 2 जवान शहीद 4 जवान घायल…..

बीजापुर/ बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में ऑपरेशन के दौरान बीती रात्रि हुए आईईडी ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवान शहीद 4 जवान घायल…..

जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा एवम् सुकमा के मध्य सीमावर्ती एरिया में लगातार दरभा डीवीजन, पश्चिम बस्तर डिविजन व मिलेट्री कंपनी न० 2 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर दिनांक 16 जुलाई 2024 को संयुक्त अभियान पर उक्त जिलो से STF, DRG, CoBRA, CRPF की टीमो को विशेष अभियान में गई थी।अभियान पर में सर्चिंग पश्चात्, दिनांक 17 जुलाई 2024 को सुरक्षा बलों के वापसी पर जिला बीजापुर के तर्रेम एरिया में माओवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट से STF बल के 02 जवान शहीद व 04 जवान घायल हो गये है।उक्त एरिया में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है ओर घायल STF जवानों उचित उपचार हेतु आवश्यक प्रबंध किए गए है।


*शहीद हुए जवानों के नाम*
01. प्रआर. भरत साहू
02. आर. सत्यापाल करेंगाल
घायल हुए जवानों के नाम
01. पुरुषोत्तम नाग
02. कोमल यादव
03. सिया राम सोढ़ी
04. संजय मांडव
ी