बीजेपी नेता की गुंडागर्दी के खिलाफ AAP ने खोला मोर्चा…..कलेक्टर से मिलकर की चर्चा….फिर से चुनाव कराने की मांग की….

नामांकन भरने से रोका फिर पत्नी का पकड़ा हाथ,पीड़ित ने लगाया था गंभीर आरोप
मुंगेली । जिले के ब्लॉक पथरिया के ग्राम ख़ुटेरा में बीजेपी के नेता की गुंडागर्दी पूरे छत्तीसगढ़ ने देखा , कि एक दिव्यांग व्यक्ति रघु ठाकुर जिन्होंने नामांकन दाखिल करना चाहा, उनको नामांकन दाखिल करने से रोका, साथ ही रघु ठाकुर की पत्नी का हाथ पकड़ा, उसके बाद विनोद ठाकुर ने खुद को निर्विरोध सरपंच की घोषणा भी कर दी, इस संबंध में पीड़ित दिव्यांग रघु ठाकुर के द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर पुलिस में, निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मुंगेली के समक्ष लिखित शिकायत की, जिस पर 6 फरवरी को FIR भी दर्ज हो गई, किंतु आज तक नए चुनाव करवाने लिए आज तक कोई घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा नहीं हो पाई है और मामले को दबाया जा रहा है, इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता लखन सुबोध समेत आज आम आदमी पार्टी से प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग चावला,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता, आम आदमी पार्टी के जिला के अध्यक्ष धर्मेंद्र जांगड़े, लोकसभा उपाध्यक्ष हरीश सेवा, जिला उपाध्यक्ष रामकिंकर सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष धर्मराज साहू, शहर अध्यक्ष रितेश मिश्रा, समेत कार्यकर्तागण, द्वारा पीड़ित जन के साथ मिलकर मुंगेली कलेक्टर एवं निर्वाचन कार्यालय में शिकायत दर्ज की, और मुलाकात की गई।