Blog

बेलतरा के पास कार एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे, कार चालक घायल

अनियंत्रित कार रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क के नाले में जा गिरी, कार के परखच्चे उड़ गए, कार चालक बिट्टू कश्यप सिम्स रेफर

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

खासखबर पाली /रतनपुर,,,, थाना अंतर्गत बेलतरा, जाली ओवर ब्रिज एन एच 130 हाईवे रोड पर बेलतरा बस स्टैंड के पास एक कार CG10 AD 9404 अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगे रेलिंग से जा टकराई और रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड के नाले पर जा गिरा, घटना इतना जबरदस्त था कि कार का इंजन नाले में फेंका गया और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर नाले में जा पलटी

घटना 27 और 28 की दरमियानी रात को कार चालक बिट्टू कश्यप पिता राकेश कश्यप निवासी गिधौरी किसी काम से बेलतरा आ रहा था जाली हाईवे पार करने के बाद उसकी कार हाईवे की रेलिंग से टकरा गई और रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गई


कार में उस वक्त अकेले बिट्टू कश्यप मौजूद था जो की खून से पूरी तरह लथपत गाड़ी के अंदर ही फंसा था जिसे राहगीरों ने निकाल कर सिम्स रेफर किया और रतनपुर पुलिस को सूचना दी रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुड़ गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *