Blog

ब्राउन शुगर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार…SP की नजर से नहीं बच सके नशे के सौदागर…एक आरोपी आदतन गुंडा बदमाश भी…


आरोपियों से ब्राउन शुगर  30 ग्राम  1,50,000 रूपये जप्त

बिलासपुर। मुंगेली। भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ के तहत् नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला  के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल  के मार्गदर्शन में मुंगेली पुलिस  नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ एवं ऑपरेशन बाज  चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत् एएसपी  नवनीत कौर छाबड़ा व एसडीओपी  मुंगेली  मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में मुखबीर से सूचना मिली  कि दो व्यक्ति पुलपारा रामगोपाल तिवारी वार्ड के पास स्थित सामुदायिक भवन के सामने में  ब्राउन शुगर को सफेद पॉलीथिन में रखकर अवैध रूप से की बिक्री कर रहे है। सूचना पाकर  जिले के साइबर सेल की टीम एवं  सिटी कोतवाली थाना की संयुक्त टीम ने सूचना पर पुलपारा, रामगोपाल तिवारी वार्ड के पास, सामुदायिक भवन के सामने घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया,पूछताछ पर उक्त व्यक्तियों में अपना नाम  लक्की उर्फ अवि पाठक पिता गोपी पाठक, उम्र 22 वर्ष, सा. पुलपारा रामगोपाल तिवारी वार्ड और  दीपक विश्वकर्मा पिता पुनाराम विश्वकर्मा, उम्र 20 वर्ष, सा. पुलपारा रामगोपाल तिवारी वार्ड  मुंगेली का रहने वाले बताये। आरोपी लक्की उर्फ अवि पाठक के कब्जे से  एक  ब्राउन शुगर, पन्नी सहित वजन 20 ग्राम (बीस ग्राम), कीमती करीब 1,00,000/- रुपये एवं आरोपी दीपक विश्वकर्मा के कब्जे से  एक सीलबंद ब्राउन शुगर पन्नी सहित वजन 10 ग्राम (दस ग्राम) कीमती करीब 50,000/- रुपये मिला, कुल 30 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 1,50,000/-रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है।

*लक्की आदतन अपराधी*

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया की आरोपी लक्की उर्फ अवि पाठक आदतन अपराधी है जो पूर्व में भी हत्या का प्रयास, मारपीट, शराब एवं गांजा बिक्री जैसे अपराधों में सक्रिय रहा है जिसका थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध दर्ज है।जिसके लिए अलग से कार्रवाई की जाएगी।

*पुलिस की अपील*

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल  की आम नागरिकों से अपील है कि यदि किसी भी अवैध नशा या मादक पदार्थ की तस्करी या विक्री करने की जानकारी हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वालो की पहचान गोपनीय रखी जायेगी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *