भक्ति संप्रदाय एवं अखिल भारतीय नामदेव छत्रिय महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के घुमान में, 18 राज्यों से समाज के प्रतिनिधि पहुंचे
देश में 7% जनसंख्या नामदेव दर्जी समाज की,राजनीति में समाज को मिले प्रतिनिधित्व, संत नामदेव जी की जीवन गाथा स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने का प्रस्ताव पारित
छत्तीसगढ़ बिलासपुर के कमल वर्मा ने अपने माता-पिता की स्मृति में नामदेव दरबार घुमान में भवन के लिए डेढ़ लाख की राशि दान में दी
खासखबर बिलासपुर। भक्ति संप्रदाय एवंआल इंडिया नामदेव छत्रिय फेडरेशन समस्त शिपी दर्जी समाज का महा अधिवेशन पंजाब के घुमान में हुआ। जिसमें 18 राज्यों के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए.। इस अवसर पर पूरे भारत में नामदेव समाज की एकता एवं राज्य तथा केंद्र सरकार में नामदेव समाज की भागीदारी दिए जाने को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ.। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में फेडरेशन के अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नारायण राव पाथरकर, खेमजी पटोदी , फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, महासचिव सुरेंद्र सिंह टोनी, राजपाल रोहिल्ला,छत्तीसगढ़ से के एल नामदेव,कमल वर्मा ,,शिवकुमार वर्मा, अनिल बड़ोदिया,पूर्व महापौर,रेखा वर्मा,महेंद्र सिंह ताडी,फिल्म कलाकार हेमंत वर्मा, एम एल नामदेव, देवरा चंद्र टांडी, के के गांधी,अनुराग रोलवाल एस एंन टेलर्स,महादेव खत्वकर,शशि कला पुराणकार, अजय तलतवार,बलजीत सिंह, अशोक चल नारायण राव चीकोड़े के अलावा देश भर के 18 राज्यों के छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश, राजस्थान,गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली चेन्नई कर्नाटक गुजरात सहित अनेक राज्यों केनामदेव छिपी शिल्पी और रोहिल्ला छिपा दर्जी समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुए। इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नारायण राव पाथरकर ने कहा है कि संत नामदेव की समाधि स्थल जहां पर अंतिम समय में संत नामदेव जी ने पंजाब के घुमान में समाज को जोड़ते हुए तथा तपस्या करते हुए अपना 22 साल तक जीवन व्यतीत किया.। पंजाब के घुमान का यह राष्ट्रीय सम्मेलन इतिहास में लिखा जाएगा। संत नामदेव की इस पवित्र भूमि में देश भर से 18 राज्यों के लोग यहां पहुंचे हैं। सम्मेलन में देशभर से आए फेडरेशन के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। घुमान के नामदेव दरबार कमेटी के द्वारा संत नामदेव भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए समाज की ओर से भी नामदेव दरबार कमेटी को एक बड़ी राशि भवन निर्माण के लिए अलग-अलग राज्यों के द्वारा प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ से बिलासपुर निवासी फेडरेशन के कौनसलर कमल वर्मा अपने माता-पिता शांति देवी बलराम नामदेव की स्मृति में एक कमरे के निर्माण के लिए नामदेव दरबार कमेटी को 150000 की राशि प्रदान की है। यह राशि नामदेव दरबार कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह बाबा,कृष्ण सिंह बाबा,रघुवीर सिंह,मनजिंदर सिंह,गुरमुख सिंह, सरबजीत सिंह को सौंपा है.। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नारायण राव पाथरकर, तथा कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव महासचिव सुरेंद्र सिंह टोनी तथा कोषाध्यक्ष राजपाल रोहिला तथा कमेटी के पदाधिकारी ने दान दाता कमल वर्मा का सम्मान किया। इसके अलावा पुणे के महेश निवासकर ने भी घुमान नामदेव दरबार में भवन निर्माण के लिए डेढ़ लाख की राशि दी है.। इस अवसर पर अखिल भारतीय नामदेव छत्रिय महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने कहा है कि बिलासपुर नामदेव समाज की तरह देश के सभी राज्यों में शासन के सहयोग से नामदेव समाज के भवन के लिए एवं जमीन के लिए अलग-अलग राज्यों के नामदेव समाज के प्रतिनिधियों को पहला करना चाहिए.। उन्होंने यह भी कहा है कि 18 राज्यों के लोग आज पंजाब के घुमान में संत नामदेव जी की पवित्र धरती पर राष्ट्रीय महा अधिवेशन में शामिल होने आए हैं।नामदेव समाज के सभी प्रमुख जनों को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश में नामदेव समाज की एकता के लिए अखिल भारतीय महासंघ का सदस्य बनने के बाद ही राज्य एवं अखिल भारतीय स्तर पर पदाधिकारी कीनियुक्ति होना चाहिए। ज्वाला प्रसाद नामदेव ने कहा है कि हमारे समाज को आज संगठित होने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ बिलासपुर एवं रायपुर में हमारा नामदेव समाज संगठित है और उन्होंने कहा है कि बिलासपुर में नामदेव समाज का एक अपना भवन भी है.।नामदेव समाज को बिलासपुर में शासन के द्वारा जमीन भी दी गई है और रायपुर में नामदेव समाज का एक भवन तैयार होने जा रहा है.।ऐसा ही नामदेव समाज के नाम से सभी राज्यों मेंनामदेव दर्जी समाज का भवन होना चाहिए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ नामदेव समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा ने कहा है कि पूरे भारत में आज नामदेव समाज की एकता को लेकर संत नामदेव की पवित्र धरती पर हम सबएकत्र हुए हैं । हम सब को संगठित होने की जरूरत है। तभी हम अपने समाज की बात को विधानसभा तथा लोकसभा में सदन तक पहुंच सकेंगे। समाज के सभी लोग एकजुट होंगे और शिक्षा शिक्षा का स्तर समाज में ऊंचा होगा तभी हम दूसरे समाज की बराबरी कर सकेंगे और देश की राजनीति तथा आर्थिक दृष्टिकोण से भी हमारा समाज विकसित एवं मजबूत होगा.। समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में पंजाब घुमान नामदेव दरबार कमेटी के नरेंद्र सिंह सुखबीर सिंह, मनजिंदर सिंह रघुवीर सिंह मनजीत सिंह, संतोष सिंह गुरमुख सिंह सुखबीर सिंह गुरचरण सिंह सुखवंत सिंह इंद्रजीत सिंह रणजीत सिंह जसबीर सिंह हरविंदर सिंह त्रिलोचन सिंह प्रितपाल सिंह सतनाम सिंह यतीश नामदेव तथा सदस्यों ने देशभर से आए नामदेव समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।